Wrestling Observer Newsletter के डेव मैल्टजर के मुताबिक, रैसलमेनिया 33 के लेकर जितनी भी सीटें एरिना में लगाई गई थीं, उसकी सभी टिकटें बिक चुकी हैं। 22 मार्च तक 55 हजार सीटों में से सिर्फ 46 की ही टिकटें बिकना बाकी रह गई थी। आपको बता दें कि रैसलमेनिया 33 का आयोजन फ्लोरिडा के ओरलैंडो में किया जाएगा। पिछली बार ओरलैंडो में रैसलमेनिया 24 का आयोजन किया गया था। उस समय करीब 74,635 दर्शक एरिना में मौजूद थे। लेकिन उसके बाद से एरिना को रेनोवेट किया गया है, अब एरिना को कैम्पिंग वर्ल्ड स्टेडियम का नाम दिया गया है। मैल्टज़र के मुताबिक, अगर सभी टिकटें बिक जाती हैं तो उसके बाद WWE एरिना में 5 हजार सीटें और लगा सकती है। रैसलमेनिया 31 के दौरान भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था। WWE एंटरटेन के मकसद के लिए अटैंडेंस की कुल संख्या को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाती है। WWE ने एलान किया हुआ है कि एरिना में रैसलमेनिया के लिए 70 हजार दर्शक मौजूद रहेंगे। पिछले बार के रैसलमेनिया 32 को एरिना में 1 लाख से ज्यादा दर्शकों ने देखा था। रैसलमेनिया से पहले आखिरी रॉ और स्मैकडाउन लाइव का एपिसोड होना बाकी है। WWE इन दोनों एपिसोड को बेहद खास बनाने की पूरी कोशिश करेगी, ताकि रैसलमेनिया का जबरदस्त बिल्डअप बनाया जा सके। रॉ में अगले हफ्ते ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग एक साथ नजर आएंगे। हालांकि अगर अभी तक रैसलमेनिया के बिल्डअप का सफर देखा जाए, तो वो कुछ खास नहीं रहा है। लेकिन रैसलमेनिया के दौरान कुछ भी हो सकता है। WWE रैसलमेनिया 33 में होने वाले मैच: ब्रे वायट Vs रैंडी ऑर्टन रोमन रेंस Vs द अंडरटेकर गोल्डबर्ग Vs ब्रॉक लैसनर शेन मैकमैहन Vs एजे स्टाइल्स रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच जॉन सीना-निकी बैला Vs मिज़-मरीस डीन एम्ब्रोज़ Vs बैरन कॉर्बिन क्रूजरवेट चैंपियनशिप मैच केविन ओवंस Vs क्रिस जैरिको रॉ टैग टीम चैंपियनशिप मैच आंद्रे द जाइंट बैटल रॉयल सैथ रॉलिंस Vs ट्रिपल एच (एलान होना बाकी)