WWE का सबसे बड़ा इवेंट रैसलमेनिया 2 अप्रैल को फ्लोरिडा में होने वाला है लेकिन ये शो 6 घंटे से ज्यादा का हो सकता है। रैसलिंग ऑब्जर्वर डेव मेल्टजर के मुताबिक जिस तरह से कंपनी ने मैच रखे है करीब 6 से अधिक घंटे लगेंगे पूरे इवेंट को खत्म होने के लिए। अभी तक रैसलमेनिया में होने वाले कुछ मैच जो सामने आए है । गोल्डबर्ग vs ब्रॉक लैसनर ( यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच) ब्रे वायट vs रैंडी ऑर्टन (WWE चैंपियनशिप मैच ) क्रिस जैरिको vs केविन ओवंस ( यूएस चैंपियनशिप मैच ) बेली vs शार्लेट vs साशा बैंक्स ( रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच) स्मैकडाउन की सभी विमेंस रैसलर चैंपियनशिप के लिए एलेक्सा ब्लिस के खिलाफ टाइटल के लिए लड़ सकती हैं ल्यूक हार्पर और कार्ल एंडरसन vs एंजो-बिग कैस vs शेमस-सिजेरो ( रॉ टैग टीम मैच) जॉन सीना-निकी बेला vs द मिज- मरिस ( मिक्स टैग टीम मैच) आंद्रे द जाइंट बैटल रॉयल मैच इसके अलवा कुछ ऐसे भी मैच है जो एलान होने अभी बाकी है लेकिन लगभग इन मैचों को तय माना जा रहा है क्योंकि इनका बिल्डअप लंबे वक्त से चल रहा है। नेविल vs ऑस्टिन एरीस ( क्रूजरवेट चैंपियनशिप) डीन एम्ब्रोज vs बैरन कॉर्बिन ( इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच) रोमन रेंस vs द अंडरटेकर ट्रिपल एच vs सैथ रॉलिंस एजे स्टाइल्स vs शेन मैकमैहन पिछले साल की रैसलमेनिया ने किक ऑफ मैच के साथ कुल 7 घंटे का वक्त लिया था अपने शो को खत्म करने के लिए। WWE नेटवर्क पर 5 PM ET, टीवी प्रीव्यू 6 PM ET, और मेन शो 7 PM ET पर शुरु हुआ जबकि 11PM ET पर खत्म हुआ। वहीं इस बार भी कुछ ऐसा देखने को मिल सकता है अगर अंतिम पलों में कोई बदलाव होता है तो। वहीं अभी रैसलेमेनिया को होने के लिए कुछ वक्त बाकी है ऐसे में कुछ और मैच भी कंपनी इस में रख सकती है, वहीं देखना होगा कि अगर इसमें कुछ और मैच भी जोड़ दिए जाते है तो ये कितनी बड़ी रैसलमेनिया हो जाएगी। हालांकि कहना गलत नहीं होगा कि 6 घंटे के शो में फैंस भी बोर हो जाते है ऐसे में कंपनी अपने ग्रैंड स्टेज के लिए क्या फैसला लेती है।