Talking Smack शो के दौरान भावुक हुए WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स

WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स ने WWE में अपनी शिकायतों को लेकर टॉकिंग स्मैक को चुना। स्टाइल्स ने कहा कि वो जॉन सीना से नफरता करते है, और उससे भी सबसे ज्यादा नफरत करते है जो स्मैकडाउन लाइव को इस हफ्ते होस्ट कर रहा था। रॉयल रंबल से पहले इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में जॉन सीना और एजे स्टाइल्स के बीच मुंह-ज़बानी शो हुआ। जहां पर दोनों सुपरस्टार्स ने एक दूसरे को नापसंद मुबारकबाद दी।

Ad
youtube-cover
Ad

एजे स्टाइल्स रॉयल रंबल में अपना टाइटल डिफेंड करने के लिए सीना के खिलाफ रिंग में उतरेंगे। स्टाइल्स इससे पहले दो बार सीना को पिछले साल हरा चुके है। टॉकिंग स्मैक पैनल से बातचीत करते हुए एजे स्टाइल्स अपने गेम के प्रति बड़े ही सजग दिखाई दिए। उनका कहना था कि, जॉन सीना इन छोटे इंडीपेंडेंट सीन का हिस्सा नहीं बन सकते है, क्योंकि वो वहां 2 मिनट तक नहीं रह सकता है। स्टाइल्स का कहना था कि, सीना में ऐसे लक्षण नहीं है कि वो इंडीपेंडेंट सीन में आ सके। एजे स्टाइल्स ने स्मैकडाउन लाइव को होस्ट करने वाले को भी कड़े शब्द कहे। उनका कहना था कि, जो आदमी होस्त करता है उसे WWE और उसके चैंपियन के बार में रिसर्च करके आना चाहिए। स्टाइल्स ने उन्हें मूर्ख कह दिया। इस पैनल में शैन मैकमैहन भी शामिल थे। उऩ्होंने नोटिस किया कि , ये सब कहते हुए स्टाइल्स भावुक हो रहे थे। शेन ने उन्हें शांत होने के लिए कहा। स्टाइल्स ने ये भी कहा कि, उनके खिलाफ बड़ी साजिश रची गई है, क्योंकि रॉयल रंबल के पोस्टर में उनकी फोटो पहले रो में नहीं दी गई है। जबकि सीना सबसे आगे गोल्डबर्ग, लैसनर और अंडरटेकर के साथ है। सीना और स्टाइल्स इस समय कंपनी के टॉप गाय में से एक है। सीना जहां एक दशक से कंपनी में काम कर रहे है तो वहीं 2016 पूरा का पूरा स्टाइल्स के नाम रहा। अब रॉयल रंबल में इन दोनों का आमना-सामना होना है। फैंस को भी इसी पल का इंतजार है। अब देखना होगा कि, यहां कौन बाजी मारता है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications