एलिमिनेशन चैंबर के लिए WWE चैंपियनशिप का एलान

Ankit

एलिमिनेशन चैंबर के लिए WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच का एलान हो चुका है। इसका एलान स्मैकाडाउन के कमिश्नर शेन मैहमैहन ने किया। इससे पहले चैंपियनशिप मैच रॉयल रंबल में जॉन सीना और एजे स्टाइल्स के बीच होने वाले लेकिन नतीजों से पहले ही शेन ने ये एलान करके सभी के हैरान कर दिया। एजे और जॉन में जो कोई भी रॉयल रंबल में जीतेगा, वो एलिमिनेशन चैंबर में अपना टाइटल डिफेंड करेगा। बताया जा रहा है कि रैसलमेनिया 33 से पहले स्मैकडाउन का ये आखिरी पीपीवी होगा जो 12 फरवरी को होने वाला है। हालांकि अभी तक किसी भी ऑफिशियल रैसलर्स का नाम इस मैच के लिए सामने नहीं आया है। कयास यहीं लगया गया है कि स्मैकडाउन अपने 6 सबसे बेस्ट सुपरस्टार्स को इस एलिमिनेशन चैंबर मैच में उतरेगी जिससे रैसलमेनिया33 में ब्लू ब्रांड एक नए चैंपियन के साथ कदम रखें। एलिमिनेशन का चैंबर एक स्टील चेन से बना होता है, इस मैच में 6 सुपरस्टार्स हिस्सा लेते है। रिंग साइड भी स्टील का होता है, इसमें चार सुपरस्टार्स को एक ग्लास पोड में बंद किया जाता है, इस मैच को दो लोग शुरु करते है और थोड़े-थोड़े वक्त के बाद हर रैसलर्स बाहर आता है। ये तब तक होता है जब तक सभी 6 रैसलर्स बाहर नहीं आ जाते है। इस मुकाबले एक सुपरस्टार किसी भी तरह से किसी भी वक्त विरोधी को हरा सकता है। साल 2002 की सर्वाइवर सीरीज में पहली बार इस एलिमिनेशन चैंबर मैच को खेला गया था। उसके बाद साल 2003 की समरस्लैम में ये मैच हुआ, उस वक्त इस मैच में, गोल्डबर्ग जैसे दिग्गज ने हिस्सा लिया था। जिसके बाद कई बार ये मैच फैंस को देखने को मिला।

youtube-cover

हालांकि सबसे ज्यादा पसंद साल 2003 में इस मैच को किया गया था क्योंकि उस वक्त गोल्डबर्ग और ट्रिपल एच की दुश्मनी शुरु हई थी। ट्रिपल एच ने उस मैच को जीत लिया था उसके बाद ट्रिपल एच ने गोल्डबर्ग को काफी मारा था।

youtube-cover

खैर, एलिमिनेशन चैंबर मैच का अब एलान हो गया है, जो 12 फरवरी को होने वाला है, ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि रोड टू रैसलमेनिया से पहले इस इवेंट में सुपरस्टार क्या कमाल करते है।