WWE ने आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल के लिए सभी 30 रैसलरों के नाम का एलान कर दिया है। रैसलमेनिया में होने वाले बैटल रॉयल में रॉ और स्मैकडाउन दोनों रोस्टर के स्टार हिस्सा लेंगे और प्रतिष्ठित ट्रॉफी जीतने की कोशिश करेंगे। पिछले 3 सालों से आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल रैसलमेनिया का खास हिस्सा बन गया है। आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल का पहली बार आयोजन रैसलमेनिया 30 के दौरान न्यू ओरलिंस में किया गया था। सिजेरो ने पहले आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल को अपने नाम किया था। उसके बाद रैसलमेनिया 31 में बिग शो और रैसलमेनिया 32 में बैरन कॉर्बिन ने इसे जीता। कल हुए मंडे नाइट रॉ में रॉ के सुपरस्टार्स ने द बिग शो के खिलाफ ओवर द टॉप रोप बैटल रॉयल में हिस्सा लिया था, वो सभी स्टार्स रैसलमेनिया में आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल मैच का हिस्सा होंगे। स्मैकडाउन में एलान किया गया कि टैग टीम डिवीजन के सभी स्टार्स बैटल रॉयल का हिस्सा होंगे। इसका साफ मतलब ये हुआ कि रैसलमेनिया में टाइम की वजह रैसलमेनिया में स्मैकडाउन की टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड नहीं की जाएगी। आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल मैच में हिस्सा लेने वाले सुपरस्टार्स की सूची: बिग शो ब्रॉन स्ट्रोमैन मोजो राउली सैमी जेन जिमी उसो जे उसो डॉल्फ जिगलर चैड गेबल जेसन जॉर्डन हीथ स्लेटर रायनो मार्क हैनरी प्रीमो एपिको टाइटस ओ नील सिन कारा अपोलो क्रूज़ कर्ट हॉकिंस जिंदर महल बो डैलस कर्टिस एक्सल आर ट्रुथ गोल्डस्ट कोनर विक्टर कलिस्टो एडन इंग्लिश साइमन गोच फैनडैंगो टायलर ब्रीज़ आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल रैसलमेनिया के किकऑफ शो का हिस्सा होगा। इस मैच को किकऑफ शो के दूसरे घंटे में प्रसारित किया जाएगा। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का आयोजन महान रैसलर आंद्रे द जाइंट की याद में किया जाता है, जिन्होंने खुद कई यादगार रैसलमेनिया मैच दिए हैं। बैटल रॉयल के जरिए ज्यादा से ज्यादा स्टार्स को रैसलमेनिया का हिस्सा बनने का मौका मिलता है।