WWE जेम्स एल्सवर्थ की बढ़ती लोकप्रियता और फैंस के द्वारा उनके लिए जोश को देखते हुए उन्हें फुल टाइम कॉन्ट्रैक्ट के लिए विचार कर रही है । दूसरी ओर WWE नेटवर्क के बैकस्टेज अधिकारियों ये सोच रहे है कि उन्हें एक शो के लिए कॉन्ट्रैक्ट दिया जाए। Wrestlingnews.co की खबरों के अनुसार जेम्स की लोकप्रियता को देखते WWE काफी हैरान है जो उनके लिए किसी मजाक से कम नहीं है। वहीं उनका कहना सही भी है कि 'जिसके पास दो हाथ है वो कभी भी लड़ सकता है' जेम्स ने एक इंटरव्यू में बताया की जब वो टॉक विद जैरिको में आए थे तभी से क्रिस जैरिको उन्हें लड़ने की टिप्स देते रहे है जिससे उन्हें काफी मदद मिली है । वही जैरिको को इन टिप्स के लिए जेम्स धन्यवाद भी करते है । एल्सवर्थ की पहचान तब बनी थी जब वो एक टेग टीम मैच में जॉन सीना और डीन एम्ब्रोज के खिलाफ एजे स्टाइल्स के साथ रिंग में उतरने वाले थे लेकिन उस समय द मिज ने उन्हें मैच से पहले मारा और खुद उनकी जगह इस मैच में ली थी। इसी के साथ जेम्स को वर्ल्ड चैंपियन एजे स्टाइल्स के खिलाफ लड़ने का मौका मिला और स्टाइल्स को मात देकर जेम्स ने सभी को चौंका दिया हालांकि उस वक्त जेम्स की मदद डीन एम्ब्रोज ने की जो मुकाबले गैस्ट रैफरी की भूमिका निभा रहे थे । स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर डेनियल ब्रायन एक जेम्स को मौका दिया की वो एजे स्टाइल्स के खिलाफ चैंपियनशिप मैच लड़े । इस मैच में जेम्स ने डिसक्वॉलिफिकेश के जरिए एजे स्टाइल्स को हरा तो दिया लेकिन चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम नहीं कर पाए ।