इस में कोई शक नहीं है कि मंडे नाईट रॉ में विमेंस डिवीजन में चैंपियन शार्लेट का बोल बाला है। शार्लेट ने पहले साशा बैंक्स को रिंग में धूल चटाई उसके बाद बेली भी उनके सामने बेबस दिखी और आसानी ने शार्लेट ने अपना टाइटल डिफेंड किया। रैसलिंग ऑब्जर्वर के मुताबिक कंपनी अब शार्लेट के लिए पूर्व रैसलर्स की तलाश कर रहीं है जिसके खिलाफ उनका चैंपियनशिप मैच हो सके। हालांकि अनुमान ये लगाया जा रहा है कि रैसलमेनिया 33 में शार्लेट अपना टाइटल बेली, नाया जैक्स और साशा बैंंक्स के खिलाफ फेटल फॉर वे मैच में डिफेंड करने वाली है, हालांकि इस प्लान में बदलाव भी हो सकता है। रैसलिंग ऑब्जर्वर के मुताबिक कंपनी कुछ पूर्व विमेंस रैसलर्स को रैसलमेनिया 33 के लिए संपर्क कर रही है लेकिन अभी तक कोई नाम सामने नहीं आया है लेकिन कयास लगाया गया है कि इस लिस्ट में लिटा, ट्रिश स्ट्रेटस, जैज़ शामिल हैं। लिटा ने WWE के साथ कुछ प्री-पोस्ट शो किए है लेकिन उन्हेें निकाल दिया गया था जिसके बाद उनका आना मुश्किल जैसा लग रहा है। जबकि ट्रिश के चांस ज्यादा थे लेकिन उन्हें अभी बच्चे को जन्म दिया है। वहीं इन दोनों को देखते हुए जैज़ के नाम पर चर्चा हो रही है। हालांकि ऐसी कोई खबर सामने नहीं आई है कि किसके साथ कंपनी कॉन्ट्रैक्ट करने की सोच रही है। ऐसे में बस उम्मीद है कि रैसलमेनिया में किस सुपरस्टार की वापसी देखने को मिलती है। अगर लिटा रिंग में वापसी करती है तो लंबे समय के बाद वो रिंग में दिखेगी जबकि जैज़ की वापसी शानदार हो सकती है। खैर अभी तक इस पर कुछ तय नहीं किया गया है, लेकिन किसी की वापसी नहीं होती तो शार्लेट, बेली , साशा और नाया जैक्स के बीच रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए फेटल फॉर मैच भी रैसलमेनिया में रोमांचक होगा।