WWE फास्टलेन का तीसरा सीजन होने के लिए तैयार है और तथ्य यह है कि फास्टलेन पर होने वाले मैचों के बाद निश्चित रुप से रैसलमेनिया की तस्वीर साफ हो जाएगी। रैसलमेनिया 33 होने में अब बस 4 हफ्ते का समय बाकी है। यह देखना अभी थोड़ा मुश्किल है कि रॉ ब्रांड पर किस तरह से बिल्डअप होना बाकी है। फास्टलेन पर होने वाले मैच टाइटल मैच हैं, जिसमें कई सरप्राइज देखने को मिल सकते हैं। लेकिन हम यह नही कह रहे कि सारे मैच शानदार होंगे, लेकिन एक चीज हम कह सकते हैं कि इन मैचो में हमें कई ट्विस्ट देखने को मिल सकते हैं और रविवार को होने वाले मैचो में हमें कई बड़े बिल्डअप देखने को मिल सकती हैं। इसी को देखते हुए हम आपके लिए फास्टलेन 2017 पर संभावित 5 ट्विस्ट के बारें में बताएंगे, जो आपको देखने को मिल सकते है।
गोल्डबर्ग पर लैसनर का शिकंजा
कई लोगों के दिमाग में यह ख्याल आ रहा होगा कि ब्रॉक लैसनर फास्टलेन पर नज़र नही आएंगे, उनका ऐसा मानना है कि लैसनर इस शो में किसी भी तरह से नज़र नही आएंगे, और इस मैच में सभी लोग क्रिस जैरिको के बाहर से हस्तक्षेप करने की बात कर रहे हैं। लेकिन हमें ऐसा लगता है कि लैसनर को इसमें थोड़ी देर के लिए शामिल करना काफी शानदार हो सकता है, जैसा कि कि कई फैंस के साथ हमारा भी मानना है कि यूनिवर्सल टाइटल में गोल्डबर्ग बनाम लैसनर की जरुरत नही हैं लेकिन हमें ऐसा लगता है कि फास्टलेन पर यह ट्विस्ट देखने को मिल सकता है और शायद लैसनर गोल्डबर्ग पर शिंकजा कसते नज़र आए।
बैलर की वापसी
फिन बैलर को देख कर ऐसा लग रहा है जैसे वह पूरी तरह फिट हैं और कुछ हफ्तों में होने वाले रैसलमेनिया 33 के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हमें लगता है कि बैलर की लम्बे समय के बाद होने वाली वापसी के लिए फास्टलेन सबसे सही जगह है, लेकिन सबसे बड़ा सवाल यहां पर यह है कि आखिर वह किसके साथ मुकाबला करेंगे। एक चीज यह हो सकती है कि समोआ जो इस पे-पर-व्यू पर सैमी जेन को हरा दें, और इसके बाद धीरे से बैलर पर फोकस जाए और अपनी वापसी के रुप में वह समोआ जो के साथ शामिल हो और उन्हें चुनौंती दें। अगर यह आपको उत्साहित नही करता है तो फिर इसे आपको भूल जाना चाहिए।
अंडरटेकर के दखल से रोमन रेंस की हार
इस तस्वीर को देखने के बाद हमें आपको यह बताने की जरुरत नही है कि यह कहां की तस्वीर है। रॉयल रंबल मैच के दौरान जब रोमन रेंस ने अंडरटेकर को एलिमनेट किया तो हर कोई हैरान था। फास्टलेन पर रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच होने मुकाबले की बात करें तो यह अच्छा मौका है जब अंडरटेकर रोमन रेंस से अपनी हार का बदला ले सकें। देखा जाएं तो दोनों रैसलर रेलमेनिया के मेन इवेंट में के लिए मजबूत दावेदार के रुप में दिख रहे हैं लेकिन हमें ऐसा लगता है कि इस मैच में अंडरटेकर का दखल होगा और जिसके हार रोमन रेंस की हार होगी। फैंस के साथ हम भी यह चाहते है कि WWE इस ट्विस्ट को जरुर लाए।
बेली का टाइटल रिेटेन करना
फास्टलेन के शो पर महिलाओं का दूसरा मैच रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए बेली और शार्लेट के बीच होगा। कई हफ़्तों से दोनों एक दूसरे से भिड़ते आएं हैं। जहां बैली अपना ख़िताब बचाने उतरेंगी, वहीं शार्लेट इसे वापस हासिल करने की कोशिश करेंगी। बेली भले ही चैंपियन हों और अच्छे दौर से गुज़र रही हो, लेकिन उनके हाथों शार्लेट का पे पर व्यू स्ट्रीक नहीं टूट सकता। लेकिन हमें ऐसा लगता है कि यह मैच इतनी आसानी से नही खत्म नही होना वाला है, कई लोगो का मानना है कि शार्लेट रैसलमेनिया तक अपने जीतने के रिकॉर्ड के बरकरार रखेंगी, लेकिन ऐसा लग रहा है कि बेली इस मैच में जीतकर अपने टाइटल का बचाव कर सकती है। बेली की जीत के रुप में हमें यह ट्विस्ट देखने को मिल सकता है और फैंस भी शायद इसे पंसद करेंगे।
नेविल पर एरीज़ का हमला
फास्टलेन पर क्रूज़रवेट चैंपियन के लिए नेविल का सामना जैक गैलेहर से होगा, आपको बता दे कि होगा। नेविल इस डिवीज़न के एकमात्र चैंपियन हैं जिनका प्रदर्शन अच्छा रहा है और वहीं जैक गैलेहर से काफी उम्मीदें हैं। बात करें इस फिउड की तो इस फिउड में ऑस्टिन एरीज का दखल हो सकता है और वह नेविल पर हमला कर सकते हैं, ऐसा इसलिए संभव हो सकता है क्योंकि ऑस्टिन एरीज रिंग में वापसी करने के लिए तैयार है। लेखक-हैरी, अनुवादक- अंकित कुमार