WWE स्मैकडाउन का लाइव इवेंट न्यूयॉर्क के अल्बैनी में हुआ। WWE पूरी तरह से रैसलमेनिया की तैयारी में जुट गई है। शो के दौरान ब्रे वायट अपनी चैंपियनशिप डिफेंड करते हुए नजर आए तो वहीं जॉन सीना का सामना स्ट्रीट फाइट मैच में एजे स्टाइल्स के साथ हुआ। इसके अलावा स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए भी मैच देखने को मिले। डॉल्फ जिगलर और अपोलो क्रूज़ की दुश्मनी लगातार बढ़ती ही जा रही है। अल्बैनी में हुए लाइव इवेंट्स के मैचों के परिणाम: -मोजो राउली का सामना विक्टर के साथ हुआ। इस मैच को मोजो राउली ने अपने नाम किया। -6 मैन टैग टीम मैच के लिए कलिस्टो, हीथ स्लेटर और रायनो की जोड़ी की टक्कर कर्ट हॉकिंस और द वॉडविलंस के साथ हुई। मैच को टीम कलिस्टो ने जीता। -डॉल्फ जिगलर और अपोलो क्रूज़ की दुश्मनी पिछले लंबे समय से चली आ रही है, दोनों के बीच हुए मैच में डॉल्फ को जीत नसीब हुई। -इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए लुनाटिक फ्रिंज डीन एम्ब्रोज़, द लोन वुल्फ बैरन कॉर्बिन और ए-लिस्टर द मिज़ के बीच ट्रिपल थ्रैट मैच हुआ। डीन एम्ब्रोज़ अपने खिताब बचाने में कामयाब रहे। -विमेंस चैंपियनशिप के लिए एलैक्सा ब्लिस ने बैकी लिंच, टैमिना स्नूका, मिकी जेम्स, नटालिया और कार्मैला को हराया। -WWE चैंपियन ब्रे वायट का सामना वायट फैमिली के पू्र्व साथी ल्यूक हार्पर के साथ हुआ। दोनों के बीच हुए अच्छे मैच के बाद ब्रे वायट ने जीत दर्ज की। -जॉन सीना और एजे स्टाइल्स पुराने दुश्मन रह चुके हैं। दोनों ने फैंस को कई यादगार मैच दिए हैं। अल्बैनी में हुए लाइव इवेंट में दोनों के बीच स्ट्रीट फाइट मैच हुआ। इस मैच को जॉन सीना ने जीतने में कामयाबी पाई। #WWEAlbany #AlbanyStreetFight @JohnCena @AJStylesOrg pic.twitter.com/lyRQLHEFTF — Mandi (@MJ_Santii) March 19, 2017 Some mid match trash talk from @AJStylesOrg to @JohnCena #WWEAlbany pic.twitter.com/itF4s8hvW1 — Alex Mihailoff (@TruthAM) March 19, 2017 .@AlexaBliss_WWE retains in a fatal 6 way match #wwealbany pic.twitter.com/jhPzGOdGrX — Mat Maniac (@MatManiac1) March 19, 2017 .@AlexaBliss_WWE retains in a fatal 6 way match #wwealbany pic.twitter.com/jhPzGOdGrX — Mat Maniac (@MatManiac1) March 19, 2017 It's a count of 2.....many times @mikethemiz @BaronCorbinWWE @TheDeanAmbrose #wwealbany pic.twitter.com/raRKm5w6Gu — Mat Maniac (@MatManiac1) March 18, 2017 .@AJStylesOrg vs @JohnCena ...been a long time since I was this excited for a house show match. #wwealbany pic.twitter.com/Y84d6RYkcK — Headlocked Comics (@HeadlockedComic) March 19, 2017