WWE रॉ का लाइव इवेंट बेकर्सफील्ड में हुआ। इस दौरान एरिना में काफी अच्छी तादाद में दर्शक मौजूद थे। शो में काफी सारे मैच देखने को मिले। लाइव इवेंट्स की शुरुआत एंजो कैस और जिंदर महल, रूसेव के मैच से हुई। मेन इवेंट मैच में रोमन रेंस औ ब्रॉन स्ट्रोमैन का आमना सामना हुआ। बेकर्सफील्ड में हुए लाइव इवेंट के मैचों के नतीजों की जानकारी: -एंजो और कैस का सामना अपने पुराने दुश्मनों रूसेव और जिंदर महल के साथ हुआ। एंजो ने जिंदर महल को पिन करके मैच में जीत दर्ज की। -क्रूजरवेट चैंपियनशिप के लिए हुए मैच में नेविल ने रिच स्वॉन को अपने सबमिशन मूव रिंग्स को सैटर्न के जरिए मात दी। मैच के दौरान नेविल का ही दबदबा देखने को मिला। -द गोल्डन ट्रुथ, कर्टिस एक्सल, सिनकारा ने बो डैलस, द शाइनिंग स्टार्स और टाइटस ओ नील को हराया। मैच में सिनकारा ने बो डैलस को स्वॉन्टन बॉम्ब देकर जीत हासिल की। -WWE रॉ के टैग टीम चैंपियनशिप मैच में गैलोज और कार्ल एंडरसन ने न्यू डे, सिजेरो-शेमस ने हराया। -विमेंस रैसलरों में साशा बैंक्स, बैली ने शार्लट और नाया जैक्स को मात दी, इस दौरान डैना ब्रूक मौजूद थी। -समोआ जो ने सैमी जेन को मात दी। उन्हें सैमी जेन पर कोकिना कलच लगाकर जीत दर्ज की। -मेन इवेंट मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन का सामना रोमन रेंस के साथ हुआ। मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने रोमन रेंस को चेयर मारी और जीत डिसक्वालीफिकेशन से रोमन रेंस की हुई। ब्रॉन स्ट्रोमैन मैच के बाद रिंग में टेबल लेकर आए, लेकिन रोमन रेंस ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को स्पीयर दे दिया और शो का अंत किया। बेकर्सफील्ड में हुए लाइव इवेंट के मैचों की फोटो और वीडियो: