WWE स्मैकडाउन का लाइव इवेंट अमेरिका के सीडर रैपिड्स में हुआ। जिसमें स्मैकडाउन लाइव के ज्यादातर स्टार्स ने हिस्सा लिया। शो के दौरान कुल मिलाकर 7 मैच हुए। मेन इवेंट मैच में जॉन सीना, ब्रे वायट, ल्यूक हार्पर और बैरन कॉर्बिन के बीच फैटल 4 वे मैच हुआ। स्मैकडाउन के लाइव इवेंट्स के दौरान टैग टीम, विमेंस चैंपियनशिप, WWE चैंपियनशिप और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप डिफेंड की गई। सीडर रैपिड्स में हुए लाइव इवेंट्स के मैचों के नतीजे आप नीचे देख सकते हैं: -WWE स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन अमेरिकन एल्फा ने द उसोज़ और टायलर ब्रीज और फैनडैंगो को हराया। अमेरिकन एल्फा ने ग्रेट एम्पीट्यूड लगाकर जीत दर्ज की। -पूर्व टैग टीम चैंपियन हीथ स्लेटर और रायनो ने द एस्सेंशन के विक्टर और कॉनर को मात दी। -कलिस्टो और कर्ट हॉकिंस के बीच मैच देखने को मिला। कलिस्टो ने सैलिटो डैल सोल लगाकर जीत हासिल की। मैच के बाद कलिस्टो पर डॉल्फ जिगलर ने अटैक कर दिया। अपोलो क्रूज़ ने आकर कलिस्टो की मदद की। -इसके बाद अपोलो क्रूज़ और डॉल्फ जिगलर के बीच मैच हुआ। क्रूज ने डॉल्फ जिगलर को पावरबॉम्ब देकर मैच जीता। -WWE स्मैकडाउन विमेंस डीविजन में एलैक्सा ब्लिस ने नटालिया, बैकी लिंच, कार्मैला और टैमिना स्नूका को हराया। -इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए हुए मैच में चैंपियन डीन एम्ब्रोज़ ने द मिज़ को हराया। द मिज़ की पत्नी मरीस में उनके साथ मौजूद थीं। -WWE चैंपियनशिप के लिए ब्रे वायट का सामना जॉन सीना, ल्यूक हार्पर और बैरन कॉर्बिन के साथ हुआ। ब्रे वायट ने पहले जॉन सीना को लो ब्लो दी और उसके बाद सिस्टर एबीगेल देकर जीत हासिल की।