WWE Live Event रिजल्ट्स, एडमॉन्टन: 18 फरवरी 2017

WWE स्मैकडाउन का लाइव इवेंट कनाडा के एडमॉन्टन में हुआ। इस लाइव इवेंट के दौरान जॉन सीना, WWE चैंपियन ब्रे वायट, नेओमी, रैंडी ऑर्टन और बैकी लिंच मौजूद नहीं थे। शो के मेन इवेंट मैच में एजे स्टाइल्स, डीन एम्ब्रोज़ और द मिज़ के बीच ट्रिपल थ्रैट मैच हुआ। वहीं शो में बैरन कॉर्बिन, डॉल्फ जिगलर, अपोलो क्रूज़ जैसे स्टार्स मौजूद रहे। लंबे समय से चोट की वजह से दूर रहने वाली टैमिना भी शो में नजर आई। उन्होंने नटालिया के साथ टीम बनाई। एडमॉन्टन में हुए लाइव इवेंट के सभी मैचों के रिजल्ट्स: -अपोलो क्रूज़ का सामना डॉल्फ जिगलर के साथ हुआ और मैच में जीत अपोलो को मिली। -WWE स्मैकडाउन के पूर्व टैग टीम चैंपियन हीथ स्लेटर, रायनो ने एस्सेंशन को मात दी। -मोजो राउली ने एडन इंग्लिश को हराया। -विमेंस डिवीजन में नटालिया ने टैमिना के साथ टीम बनाई और एलैक्सा ब्लिस, कार्मैला को हराया। -द लोन वुल्फ बैरन कॉर्बिना का सामना लूचाडोर कलिस्टो के साथ हुआ, जिसमें बैरन ही विजेता बने। -स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के लिए हुए मैच में अमेरिकन एल्फा ने ब्रीजांगो को मात दी और अपने खिताब बरकरार रखा। -डीन एम्ब्रोज़ ने द मिज़ और एजे स्टाइल्स को ट्रिपल थ्रैट मैच में हराया। ये मैच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए था।

@baroncorbinwwe lays waste to @kalistowwe with a vicious #Deep6. #WWEEdmonton A post shared by WWE (@wwe) on
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications