WWE स्मैकडाउन का लाइव इवेंट लॉस एंजलिस के लाफायेटे में हुआ। शो की शुरुआत डीन एम्ब्रोज़ और डॉल्फ जिगलर के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच से हुई, इस मैच को डीन एम्ब्रोज़ ने जीता। इसके अलावा शो में एजे स्टाइल्स, जॉन सीना, बैरन कॉर्बिन, जेम्स एल्सवर्थ, एलैक्सा ब्लिस, द उसोज़, बैकी लिंच, निकी बैला जैसे बड़े स्टार्स ने हिस्सा लिया। लाफायेटे में हुए लाइव इवेंट के मैचों के नतीजे: -डीन एम्ब्रोज़ और डॉल्फ जिगलर के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए हुए मैच में डीन की जीत हुई और टाइटल बरकरार रखा। -कलिस्टो और कर्ट हॉकिंस के बीच मैच हुआ, जिसमें कलिस्टो ने कर्ट को मात दी। -कर्ट हॉकिंस ने कलिस्टो के खिलाफ मैच हारने के बाद एक और मैच जेम्स एल्सवर्थ के खिलाफ लड़ा और इसमें भी उन्हें हार का ही मुंह देखने को मिला। -हीथ स्लेटर, रायनो, द उसोज़, मोजो राउली, जैक स्वैगर ने टीम बनाकर वॉडविलंस, ब्रीजांगो और द एस्सेंशन को पटखनी दी। -निकी बैला ने नटाल्या को हराया। इस मैच के दौरान कार्मैला नटाल्या के साथ मौजूद थीं। -WWE स्मैकडाउन की विमेंस चैंपियन एलैक्सा ब्लिस का सामना बैकी लिंच के साथ टाइटल मैच में हुआ, जिसमें बैकी की हार हुई। -टैग टीमों के बीच हुए मैच में अमेरिकन एल्फा ने अपोलो क्रूज के साथ टीम बनाकर वायट फैमिली को मात दी। -मेन इवेंट मैच में एजे स्टाइल्स का सामना WWE चैंपियनशिप के लिए बैरन कॉर्बिन और जॉन सीना के साथ हुआ, जिसमें जीत एजे को मिली। @RandyOrton in Lafayette. Trying to keep a straight face, lol #wwelafayette pic.twitter.com/NEirNqaeea — Chris Reed (@ImChrisReed) January 9, 2017 Women's championship... Let's go Becky!! @BeckyLynchWWE @AlexaBlissBT #wwelafayette #WomensWrestling pic.twitter.com/LA1FKabnxL — Ryan Landry (@Ryanb4222) January 9, 2017 The view after the Royal Rumble.... @AJStylesOrg #wwelafayette pic.twitter.com/f8XvwCP7eW — Ryan Landry (@Ryanb4222) January 9, 2017 Goodnight from #WWELafayette (at @Cajundome & Convention Center for WWE Live) https://t.co/Y5Vm3kPxQb pic.twitter.com/IepaFjEOg7 — David Cox (@drcoxwsu) January 9, 2017