Elimination Chamber के ढांचे में होंगे कुछ बदलाव

Ankit

ब्रायन अल्वारेज ने रैसलिंग ऑब्जर्वर लाइव पर कहा है कि एलिमिनेशन चैंबर के ढांचे में WWE बदलाव कर रहा है जो इस रविवार पीपीवी होने वाली है। इस पीपीवी में जॉन सीना अपना चैंपियनशिप का टाइटल एजे स्टाइल्स, बैरन कॉर्बिन, द मिज, डीन एम्ब्रोज और ब्रे वायट के खिलाफ एलिमिनेशन चैंबर में डिफेेंड करने वाले है। एलिमिनेशन चैंबर का आगाज ट्रिपल एच और रॉ के जनरन मैनेजर एरिक बिशोफ के द्वार साल 2002 नवंबर में हुआ। पहला एलिमिनेशन चैंबर मैच 2002 की सर्वाइवर सीरीज में खेला गया। जिसके बाद से करीब 19 बार एलिमिनेशन चेंबर मैच को खेला गया है। WWE में सबसे ज्यादा एलिमिनेशन मैच ट्रिपल एच मे जीते हैं। इस बार 20वां एलिमिनेशन चैंबर मैच होने वाला है। इस मैच में मिज और सीना ही ऐसे सुपरस्टार हैै जिन्होंने इस मैच को पहले भी खेला है और इन दोनों के पास इसका अच्छा अनुभव भी है।

youtube-cover

ब्रायन ये तो बताया कि एलिमिनेशन चैंबर के लिए बदलाव किया गया है लेकिन क्या बदलाव किए गए है इस पर से पर्दा नहीं उठ पाया है। हालांकि अभी तक किसी भी प्रकार की फोटो तक अपलोड नहीं की गई है जिससे कुछ अंदाजा लगाया जाए कि क्या बदलाव होने वाले है लेकिन जल्द ही बदलाव की तस्वीर सामने आ जाएगी। कहा ये भी जा रहा है कि ढांचे में ज्यादा नहीं बल्कि थोड़ा से बदलवा किया है। हालांकि अनुमान लगाया गया है कि पीपीवी से पहले कोई भी फोटो सामने नहीं आने वाली है। इस बदलाव से सुपरस्टार्स को फायदा होगा या फिर नुकसान ये कहा नहीं जा सकता है लेकिन जो भी होने वाला है दिलचस्प होने वाला है। वहीं इस पीपीवी में सभी की निगाहें एक बार फिर जॉन सीना पर होगी क्योंकि वो 5 सुपरस्टार के खिलाफ अपना टाइटल बचाने वाले है ऐसे में वो कामयाब होते है या नहीं ये देखना रोमांचक होगा।