मनी इन द बैंक पे-पर-व्यू को देखते हुए पिछले हफ्ते क रॉ कुछ ख़ास नही रहा। हालाँकि कुछ अच्छे मैच तो हुए लेकिन फिर भी WWE दर्शकों को बांधकर नही रख सकी। 19 जून को होने वाले इस पे-पर-व्यू से पहले कल आखिरी रॉ है और ऐसे में WWE को बहुत कुछ करना है। जो मैच पहले से तय हो चुके हैं उन्हें एक बढ़िया पुश की जरूरत है, वहीँ कुछ और मैच अगर WWE मनी इन द बैंक में डाले तो ये काफी अच्छा होगा। आइये नज़र डालते हैं कि कल होने वाले रॉ में क्या क्या हो सकता है: # कुछ परिवर्तन WWE ने मनी इन द बैंक मैच के लिए छः मिडकार्ड रेसलरों को चुना है। इनमें से हर कोई, किसी न किसी स्टोरीलाइन में जुड़ा है और WWE उनके बीच काफी कुछ अदला बदली कर सकती है। पिछले हफ्ते रॉ में ये सभी सुपरस्टार एक दूसरे के खिलाफ सिंगल्स मैच में उतरे थे। लेकिन WWE ने पहले ये बताया था कि ये मनी इन द बैंक मैच सात लोगों के बीच होगी और ऐसे में बरे वायट या रैंडी ओर्टन इस लिस्ट में शामिल हो सकते हैं। अब देखना है कि WWE छः लोगों का ही मैच करवाती है या कल होने वाले रॉ में सातवें प्रतिभागी का भी नाम सामने लाएगी? # यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मिनी इन द बैंक में यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल के लिए टाईटस ओ'नील और रुसेव के बीच मैच रखा है और दर्शकों से इस पर कोई ख़ास प्रतिक्रिया न मिलने के बावजूद WWE को इस लड़ाई को आगे बढाने के लिए समय मिल गया। पिछले कुछ हफ़्तों में इनके बीच की लड़ाई को WWE ने टाइटल मैच देकर एक अलग मोड़ दे दिया है। टाईटस ओ'नील को दर्शकों का काफो समर्थन मिलता है लेकिन अभी वो मामला कुछ ठंडा दिख रहा है। लेकिन कल होने वाले रॉ में इस लड़ाई में कुछ नया देखने को मिल सकता है और शायद पे-पर-व्यू के टाइटल मैच के लिए एक अलग माहौल बन जाए। # अस्त-व्यस्त टैग टीम डिवीज़न पिछले हफ्ते की रॉ में टेडी लॉन्ग के अचानक आने से कुछ तो अच्छा हुआ और मनी इन द बैंक में अब टैग टीम टाइटल के लिए चार टीमें आमने-सामने होंगी। चारों टीम एक दूसरे के खिलाफ हैं और ऐसे में WWE का टैग टीम डिवीज़न काफी अस्त-व्यस्त हो गया है। इसके अलावा पिछले हफ्ते क्लब और एजे स्टाइल्स के विरुद्ध जॉन सीना और न्यू डे को देखा गया जिससे ये भी अनुमान लगाया जा रहा है कि ये भी एक टैग टीम मुकाबले की तैयारी हो रही है। वॉडविलैंस को बहुत अच्छी बुकिंग नही दी जा रही है और ऐसे में इस हफ्ते की रॉ में उन्हें एक पुश की जरूरत है। # एजे स्टाइल्स के लिए अलग प्लैन्स पिछले हफ्ते की रॉ में जो सबसे अच्छी चीज़ हुई वो जॉन सीना और एजे स्टाइल्स के बीच का सेगमेंट था। सीना के जबरदस्त प्रोमो को एजे स्टाइल्स ने बहुत ही बेहतरीन तरीके से काट दिया। उन्होंने 'जॉन सीना बरिज़ गायज़ लाइक में' डायलाग का भी इस्तेमाल किया। इस तरह एजे स्टाइल्स को इन्टरनेट फैन बेस के प्रतिनिधि के तौर पर देखा जा रहा है। यही चीज़ WWE ने सीएम पंक के साथ की थी। क्लब का एक अलग तरह का बर्ताव भी इस हफ्ते की रॉ को और रोचक बना सकता है। अब देखना है कि इस लड़ाई में WWE के पास कल क्या है? # कुछ बड़ा होने की सख्त जरूरत जहाँ एक तरफ जॉन सीना vs एजे स्टाइल्स को काफी चर्चाएँ मिल रही है, वही दूसरी तरफ रोमन रेन्स vs सैथ रॉलिन्स को उस तरह की चर्चा नही मिल रही जितनी मिलनी चाहिए थी। रॉलिन्स की वापसी को WWE अच्छे तरह से भुनाने में असफल रही है और ये आश्चर्य की बात नही होगी अगर दर्शक शील्ड के पुराने सदस्यों के बीच की लड़ाई में रूचि लेना बंद कर दें। WWE को इस हफ्ते इस लड़ाई में कछ न कुछ नया तो करना ही होगा वरना मनी इन द बैंक में होने वाले टाइटल मैच का महत्व काफी कम हो सकता है। यहाँ WWE को एक फेस के तौर पर वापस लाना चाहिए था लेकिन एक बार फिर हील के तौर पर उनकी वापसी को अब उस तरह की प्रतिक्रियाएं नही मिल रही, जिस तरह की मिलनी चाहिए थी।