स्मैकडाउन लाइव की विमेन्स डिवीजन ने पिछले कुछ महीनों से अपनी चमक खो सी दी हैं। नाओमी पिछले दो महीने से बाहर है और अभी भी यह बात साफ नहीं है कि वो कब तक वापसी करेंगी। जनवरी 11 को नाओमी ने अपनी ट्विटर पेज पर अपने फैंस को WWE में नज़र आने के बारे में बताया और कहा कि वो जल्द ही एक्शन में नज़र आएंगी। #naomob don't want y'all worried... I had to take some much needed time off for a few reasons but I'll be back soon ? thanks for all support — Trinity Fatu (@NaomiWWE) 11 January 2017 नाओमी को ड्राफ्ट के समय स्मैकडाउन लाइव में ड्राफ्ट किया गया था आउट और उसके बाद से वो नए अंदाज में नज़र आई और उनका यह किरदार फैंस को काफी पसंद भी आया। उन्होंने स्मैकडाउन लाइव के विमेंस डिवीजन कि ऊंचाई देने में अपना किरदार अच्छे से निभाया। हालांकि नाओमी पिछले दो महीने से स्मैकडाउन लाइव में नज़र नहीं है, नाओमी आखिरी बार नवंबर के महीने में नज़र आई थी। यह खबर सामने आई थी कि उन्हें एंकल में चोट आई है और वो उसी सिलसिले में बाहर है। यह बात अभी साफ नहीं हुई है कि वो कब तक वापिस आएंगी, लेकिन नाओमी के मुताबिक उन्हें WWE से ब्रेक चाहिए था, जिसकी कारण वो बाहर थी। साथ में इस बारे में किसी को नहीं पता कि उनकी चोट अब कैसी हैं। नाओमी वापसी के बाद स्मैकडाउन विमेन्स चैंपियन के साथ फिउड में आ सकती हैं। नाओमी बाहर होने से पहले काफी लय में थी और उनका बैकी लिंच के साथ फिउड में आना तय था, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। इस बात की उम्मीद की जा सकती है कि नाओमी वहीं से शुरू करेंगी जहां वो छोड़ कर गई थी। स्मैकडाउन लाइव विमेन्स डिवीजन अभी इतना मजबूत नहीं है और नाओमी के आने से डिवीजन को काफी मजबूती मिलेगी, इसलिए हमें उनकी वापसी का इंतज़ार हैं।