स्टीव ऑस्टिन शो के 400वें एपिसोड में WWE हॉल ऑफ फेमर ने रॉयल रंबल मैच में रोमन रेंस के 30वें नंबर पर आने के लिए अपनी राय रखी। पॉडकास्ट के दौरान स्टीव ऑस्टिन ने कहा, "रैंडी ऑर्टन वो मैच जीतने वाले थे, इसलिए रेंस को उनके लिए मैच में भेजा गया था। ऑर्टन काफी समय से टाइटल पिक्चर में नहीं थे और यह समझ के परे था कि उन्हें यह मौका कैसे मिला। रोमन रेंस वो मैच नहीं जीते और जब आखिरी में ऑर्टन ने उन्हें एलिमिनेट किया, तो मुझे संतुष्टि मिली कि यह बिल्कुल सही कदम था।" स्टोन कोल्ड के नाम से मशहूर पूर्व चैम्पियन ने अपने करियर में 19 चैंपियनशिप जीती। उन्होंने WWF में 6 चैंपियनशिप जीती, वो 2 बार आईसी चैम्पियन बने, वो चार बार WWF टैग टीम चैम्पियन भी बने। 2009 में उन्हें विंस मैकमैहन ने हॉल ऑफ फेम में शामिल किया और उन्होंने 3 बार रॉयल रंबल मैच भी जीता। रेंस के बारे में कहते हुए ऑस्टिन ने कहा कि द बिग डॉग ने काफी सुधार किया है और उन्हें पूरी तरह से बेहतर बनने के लिए अभी थोड़ा समय देना होगा। ओव बेहतर है, उन्हें अपने प्रोमो पर ध्यान देना होगा, लेकिन उनके शब्द काफी अच्छे होते हैं। अंत में वो काफी अच्छा कर रहे हैं। इस साल रॉयल रंबल में जो भी हुआ, उसके बाद रैसलमेनिया 33 में अंडरटेकर vs रोमन रेंस का मैच देखने को मिल सकता हैं। Ringsidenews की रिपोर्ट के अनुसार विंस मैकमैहन को इस मैच को कराना ही होगा और उनके पास इसके लिए दो महीने का समय बाकी है। यह मैच फिनोम की इंजरी पर ही निर्भर करेगा, लेकिन रेंस ने साबित किया है कि वो बड़े मैच के खिलाड़ी हैं और अंडरटेकर के खिलाफ लड़ने से उन्हें काफी फायदा मिलेगा।