ऑफ एयर होने के बाद Raw में क्या हुआ ?

आज हुए मंडे नाइट रॉ के ऑफ एयर होने के बाद द बीस्ट ब्रॉक लैसनर रिंग में नजर आए। ब्रॉक लैसनर ने रिंग में जाकर पूरे लॉकर रूम में से किसी को भी स्टार को आकर लड़ने का चैलेंज दिया। द बीस्ट के चैलेंज को स्वीकारते हुए बिग शो बाहर आए। इससे पहले रॉ के दौरान ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग ने रिंग में आकर गोल्डबर्ग को रैसलमेनिया 33 के मैच के लिए चुनौती दी। पॉल हेमन ने कहा कि दोनों स्टार्स की लेगेसी के लिए रैसलमेनिया से बढ़िया कोई और मंच नहीं हो सकता। ब्रॉक लैसनर रॉयल रम्बल मैच के बाद से काफी गुस्से में थे। रम्बल मैच में आने के बाद लैसनर ने रिंग में मौजूद सभी स्टार्स की धुलाई की, लेकिन गोल्डबर्ग ने आते ही उन्हें स्पीयर दिया और तुरंत टॉप रोप से एलिमिनेट कर रम्बल मैच जीतने के सपने को तोड़ दिया। यही भी पढ़ें:WWE Raw रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 30 जनवरी 2017 रॉ के ऑफ एयर होने के बाद ब्रॉक लैसनर के चैलेंज को स्वीकारते हुए बिग शो रिंग में आए। बिग शो ने ब्रॉक लैसनर को चोकस्लैम देने की कोशिश की, लेकिन ब्रॉक लैसनर ने खुद को बचाते हुए बिग शो को F5 दे दिया। उसके बाद द बीस्ट का म्यूजिक बजा और वो रिंग से चले गए।

आपको बता दें कि रैसलमेनिया तक ब्रॉक लैसनर ज्यादातर रॉ में नजर आएंगे। 17 फरवरी को अमेरिकन एयरलाइंस सैंटर में बिग शो का सामना ब्रॉक लैसनर के साथ होगा। रॉ के दौरान प्रोमो करते हुए पॉल हेमन ने कहा था कि सर्वाइवर सीरीज़ में गोल्डबर्ग के हाथ लैसनर की हार की वजह से उनकी छवि को नुकसान पहुंचा है और ब्रॉक लैसनर को छवि में सुधार करना होगा। पॉल हेमन और लैसनर के रैसलमेनिया चैलेंज पर बात करने के लिए अगले हफ्ते रॉ में गोल्डबर्ग नजर आएंगे।