WWE Raw रिज़ल्ट्स: 8 अगस्त, 2016

समरस्लैम से हम बस कुछ ही दिन दूर हैं, और WWE अभी अपने साल के दूसरे सबसे बड़े इवैंट के लिए पूरी तैयारी में दिख रही है। लेकिन पिछले कुछ दिन WWE के लिए ज़्यादा अच्छे नहीं रहे हैं। यहाँ कुछ स्टार्स चोटिल हो गए हैं। ये कितनी गंभीर चोट हैं इसका तो समय आने पर ही पता चलेगा। इन्ही सब बातों की साथ शुरू हुई इस बार की रॉ और सबसे पहले रिंग में आए एंजो और बिग कैस। इन दोनों ने यहाँ पिछले हफ्ते की रॉ की बात की।

Ad
youtube-cover
Ad

उसके बात वहाँ क्रिस जैरीको आ गए, क्रिस ने कहा की उनका भी एक पार्टनर है और वो है केविन ओवन्स। ओवन्स ने बिग कैस और एंजो के बीच लड़ाई करवाने की कोशिश की। उसके बाद की रॉ इस प्रकार है:

*क्रिस जैरीको ने एंजों को डिसक्वालिफ़िकेशन से हराया

youtube-cover
Ad

लड़ाई काफी अच्छी रही, और रिंग के बाहर ओवन्स और कैस दोनों थे। मैच में जैरीको काफी हावी दिखे। फिर एंजो ने भी वापसी की, ऐसा लग रहा था की यहाँ कोई भी जीत जाएगा लेकिन अंत में केविन ओवन्स ने बेईमानी की और फिर बिग कैस रिंग में आ गए और जैरीको की जीत हुई। यहाँ समरस्लैम में इन दोनों के बीच मैच तैयार हो गया।

*ब्रॉन स्ट्रोमन ने लोकल प्रतियोगी को हराया

youtube-cover
Ad

जोरेल नेल्सन से बायरन ने पूछा की वो इस लड़ाई में क्यों आए हैं, पर जोरेल कोई जवाब नहीं दे पाए। ये कहानी सही में काफी कॉमेडी वाली बनती जा रही है। इस लड़ाई में तुरंत ब्रॉन की जीत हुई।

*डैरिन यंग ने टाइटस ओ नील को हराया

youtube-cover
Ad

दो पुराने दोस्त अब बड़े दुश्मन बन गए हैं। लेकिन पिछली बार रॉ में डैरिन के कोच से बुरे व्यवहार की वजह से इन दोनों के बीच दुश्मनी काफी बढ़ गई है। लड़ाई में टाइटस ही हावी रहे। पर डैरिन की यहाँ जीत हुई।

*सैथ रॉलिन्स सेग्मेंट

youtube-cover
Ad

सैथ ने कहा की वो समरस्लैम में जीतने वाले हैं। उन्होने कहा की फिन बैलर का नाम भी असली नहीं है। उन्होने कहा की ये उनकी रिंग है, और फिन काफी घमंडी हैं। सैथ ने कहा की उनकी जगह WWE में सबसे ऊपर है।

*सिज़ेरो ने शेमस को हराया

youtube-cover
Ad

ये भी एक नई और अच्छी दुश्मनी बनती जा रही है। एक के बाद एक यहाँ लोग ने मुव्स देखे। कभी सिज़ेरो तो कभी शेमस हावी रहे, और अंत में सिज़ेरो की चालाकी से जीत हुई।

*नेविल और सिन कारा ने डड्ली बॉय्ज़ को हराया

youtube-cover
Ad

नेविल वापसी के बाद काफी अच्छे दिख रहे हैं, और सिन कारा तो हमेशा से अच्छे एथ्लीट रहे हैं। डड्ली बॉय्ज़ इस मैच में कभी ज़्यादा हावी नहीं रहे और अंत में रैड एरो से नेविल की जीत हुई।

*लाना और रुसेव का शादी सैलिब्रेशन रोमन रेन्स ने खराब किया

youtube-cover
Ad

लाना और रुसेव ने यहाँ अपनी शादी की बात की, फिर वहाँ रोमन रेन्स आ गए। रेन्स ने कहा की उन्हे समरस्लैम में रुसेव से लड़ना है, पर रुसेव ने मना कर दिया। इसके बाद रोमन ने काफी जोक्स मारे जो सही में काफी फनी थे। फिर रोमन ने रुसेव और लाना का जश्न ख़राब कर दिया।

*साशा बैंक्स ने डेना ब्रुक को हराया

youtube-cover
Ad

साशा चैम्पियन बनने के बाद से काफी अच्छी दिख रही हैं। रिंग के बाहर यहाँ शार्लेट भी थी। कई बार शार्लेट ने बेईमानी करने की कोशिस की, और अंत में साशा की अपने नए मूव से जीत हुई।

*ल्यूक गैलोस ने कोफी किंग्स्टन को हराया

youtube-cover
Ad

लड़ाई में न्यू डे के नारे लग रहे थे। कोफी ने काफी अच्छी मुव्स खेले। जिससे लोग एंटरटेन हुए। कार्ल एंडरसन ने बीच में आने की कोशिश की और इसी वजह से ल्यूक की जीत हुई।

*मिक फॉली सेग्मेंट

youtube-cover
Ad

मिक फॉली ने अपने गेस्ट डेनियल ब्रायन को रिंग में बुलाया, और लोगों ने यहाँ बेहतरीन समर्थन दिया। फिर फॉली ने कहा की वो ब्रॉक लैसनर के स्मैकडाउन में आने के लिए माफी मांगते हैं, पर डेनियल ने मज़ाक में कहा की ये शुरुआत रैंडी ने की थी तो फॉली चिंता ना करें, फिर ये मज़ाक चलता रहा, जो फॉली को अच्छा नहीं लगा। रुसेव यहाँ आए और उन्होने ब्रायन को डराया। फिर वहाँ सिज़ेरो आ गए। फिर एक मैच बन गया।

*रुसेव ने सिज़ेरो को हराया

ये एक टाइटल मैच था, और यहाँ सिज़ेरो फिर से लड़े, इसका मतलब सिज़ेरो अब काफी फिट हैं। एक बार सिज़ेरो जीतने वाले थे पर रैफ़्री चित हो गए, और अंत में शेमस की बेईमानी से रुसेव की जीत हुई। मैच के बाद रुसेव जा रहे थे पर रोमन ने पीछे से आकार रुसेव को स्पीयर से चित किया।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications