पिछले हफ्ते के धमाकेदार एपिसोड के बाद इस हफ्ते भी मंडे नाइट रॉ का एक शानदार एपिसोड देखने को मिला। गोल्डबर्ग ने ना सिर्फ आज रैसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर से मैच के लिए हामी भारी, साथ ही में फास्टलेन पीपीवी में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए गोल्डबर्ग और केविन ओवंस के मैच का ऐलान भी हो गया। इसके अलावा रॉ के जनरल मैनेजर ने फास्टलेन पीपीवी में रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच मैच का ऐलान भी कर दिया। पिछले हफ्ते मेन रोस्टर में डैब्यू करने वाले समाओ जो ने इस हफ्ते रॉ के साथ कांट्रैक्ट साइन किया और साथ में मेन रोस्टर में उनका पहला मैच हुआ रोमन रेंस के साथ, जिनमें उन्होंने जीत दर्ज की। इसके अलावा शो में आज टैग टीम चैंपियनशिप और यूनाइटिड स्टेटस चैंपियनशिप भी दांव पर रही, हालांकि बाहरी दखल के कारण दोनों ही मैच में चैंपियनशिप रिटेन की गई। आइए नज़र डालिए इस धमाकेदार एपिसोड के बाद ट्विटर पर कैसी रही लोगों की प्रतिक्रिया:
(महानतम टैग टीम में से एक रोक एंड रोल को हॉल ऑफ फेम में शामिल होने के लिए बधाई)
(मैं अगले हफ्ते रॉ में आऊँगी)
(पिछले एक साल में रेंस, ऑर्टन, रॉलिंस, समाओ जो, ब्रे वायट, फिन बैलर से हारे हैं, फिर भी लोग शिकयात करते हैं)
(फास्टलेन में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ओवंस और गोल्डबर्ग आमने सामने होंगे)
(रैसलमेनिया में गोल्डबर्ग और लैसनर का मैच पक्का हो गया हैं)
(मैंने आज एक इंटरव्यू किया हैं, मैं जल्दी उसे शेयर करूंगा)
(रॉ में अपने पहले ही मैच में रेंस को पिन करना, उससे अच्छी शुरुआत नहीं हो सकती)
(समाओ जो को जहां होना चाहिए, वो वही हैं रॉ के मेन इवेंट में)
(एक जापानी जर्मन सुपेल्क्स दें रहा हैं, अच्छा है हम 1941 में नहीं है)
(दोस्ती का सीजन चल रहा है? क्या मुझे और जॉनी को भी रॉ में बुलाया जाएगा?)
(मैं रॉ के लिए उत्साहित नहीं हूँ, क्योंकि मैं रॉलिंस को मिस कर रहा हूँ)
(रैसलमेनिया के मेन इवेंट में अभी भी जैरिको vs ओवंस का ड्रीम मैच देखने को मिल सकता हैं)