एलिमिनेशन चैंबर में हमने कई स्ट्रॉंग बुकिंग देखी। ब्रे वायट एलिमिनेशन चैंबर मैच में पहली बार चैम्पियन बने, तो पीपीवी में हमने नेओमी को विमेन्स चैम्पियन बनते हुए देखा। इसके अलावा रोड टू रैसलमेनिया को देखते हुए कई रोचक चीजें देखने को मिली और इसके बारे में और जानकारी हमें इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में मिलेगा। इस हफ्ते एलिमिनेशन चैंबर का फॉलआउट एपिसोड आएगा और आइए नज़र डालते हैं, हमें क्या 2 देखने को मिल सकता है।
1 जॉन सीना का रीमैच
एलिमिनेशन चैंबर के अंदर ब्रे वायट के खिलाफ WWE चैंपियनशिप को हार गए थे, लेकिन इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में उनके पास अपना बदला लेने का मौका होगा, जहां उनका सामना WWE चैंपियनशिप के लिए ब्रे वायट के साथ होगा। अगर सीना इस मैच में ब्रे वायट को हरा देते है, तो वो सबसे ज्यादा बार WWE चैम्पियन बनने वाले सुपरस्टार्स बन जाएंगे। हालांकि ऐसा होने के चांस कम ही नज़र आते हैं। एक तो सीना रैसलमेनिया के बाद कंपनी से ब्रेक लेंगे, तो उन्हें चैम्पियन बनाने का कोई मतलब नहीं होगा और दूसरा रैसलमेनिया 33 में रैंडी ऑर्टन Vs ब्रे वायट का मैच ज्यादा रोचक हो सकता है। इस मैच में रैंडी ऑर्टन या फिर ल्यूक हार्पर की तरफ से दखल देखने को मिल सकता है।
2 एलिमिनेशन चैंबर में शामिल सुपरस्टार्स का फ्यूचर
एलिमिनेशन चैंबर के अंदर इस साल 6 सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया और उसमें से सिर्फ ब्रे वायट ही चैम्पियन बनकर निकले। रैसलमेनिया 33 के लिए अब बाकी 5 सुपरस्टार्स को किसी न किसी कहानी में शामिल करना होगा। एलिमिनेशन चैंबर में डीन एम्ब्रोज़ और बैरन कोर्बिन की दुश्मनी बनती दिखी और हो सकता है अब यह दोनों आईसी चैंपियनशिप के लिए लड़ते हुए नज़र आ सकते हैं। लेकिन कंपनी के लिए सबसे बड़े सरदर्द होंगे कि उन्हें किस जगह फिट किया जाए। एजे स्टाइल्स इतने अच्छे स्टार है कि उन्हें ऐसे ही किसी भी स्टोरी में फिट नहीं किया जा सकता।
3- वायट टर्मोइल
ब्रे वायट एलिमिनेशन चैंबर में 5 दूसरे सुपरस्टार्स को हराकर WWE वर्ल्ड चैम्पियन बने। रॉयल रंबल में इस साल रैंडी ऑर्टन जीते थे, जिसका मतलब कि उन्हें रैसलमेनिया में चैंपियनशिप के लिए मौका मिलेगा ही। ल्यूक हार्पर अब ब्रे के साथ नहीं है, जिसका मतलब अब यह दोनों वन ऑन वन ही लड़ते हुए नज़र आएंगे। हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि रैंडी ऑर्टन इस हफ्ते किस तरह से ब्रे वायट के साथ नज़र आएंगे।
4- मरीस और निकी बैला का एंगल
निकी बैला और नतालिया की फिउड एलिमिनेशन चैंबर के बाद अब खत्म होती नज़र आ रही है। लेकिन रोचक बात यह थी कि निकी एक सैगमेंत के दौरान मरीस से भिड गई थी अफवाहों की माने, तो अब बैला और मरीस एक साथ फिउड में आ सकती हैं। इसके साथ ही इस कहानी में जॉन सीना और मिज भी शामिल हो सकते हैं। सीना को भी इससे टाइटल ड्रॉप करने के बाद नई फिउड में मिल सकती हैं। फैंस के लिए भी नतालिया और निकी की फिउड से ज्यादा यह लड़ाई ज्यादा अच्छी लगेगी।
5- नई विमेन्स चैम्पियन
बहुत समय से बैकग्राउंड में रहने के बाद नेओमी ने आखिरकार इस रविवार वो स्मैकडाउन विमेन्स चैम्पियन बनी। नेओमी के लिए यह उनके करियर की सबसे अच्छी जीत थी। एलेक्सा को इस हफ्ते या आने वाले दिनों में उनका रीमैच मिल सकता है। एलेक्सा के अलावा नेओमी, मिकी जेम्स के साथ फिउड में आ सकती हैं। नतालिया भी विमेन्स चैंपियनशिप के लिए अपनी दावेदारी पेश कर सकती हैं।