रॉयल रंबल के बाद का पहला स्मैकडाउन लाइव काफी उत्साहजनक रहा। फैंस ने इसको खूब पसंद किया, और पूरा मजा लिया। एरीना भी फैंस से पूरा भरा हुआ था। स्मैकडाउन लाइव में कई बड़े मैच हुए। जहां एक तरफ जॉन सीना और वायट फैमिली की लड़ाई शुरू हो गई तो वहीं ल्यूक हार्पर ने इस लड़ाई में सीना का साथ दिया है। अगले हफ्ते स्मैकडाउन में रैंडी ऑर्टन और जॉन सीना का मुकाबला होगा। उधर एजे स्टाइल्स ने डीन एंब्रोज को हरा दिया। लेकिन इस मैच में बैरन कॉर्बिन का भी नया रूप देखने को मिला।अगले हफ्ते कुछ और नए रूप देखने को मिल सकते है। ओ ब्रायन ने निकी बैला और नटाल्या का एलिमशेन चैंबर में मैच तय कर दिया है। WWE स्मैकडाउन लाइव में हुए सभी मैचों के रिजल्टस और उनकी वीडियो देखें: #वायट फैमिली और जॉन सीना के बीच घमासान शुरू
#जॉन सीना, ल्यूक हार्पर को रैंडी ऑर्टन, ब्रे वायट ने हराया
#कार्मेला ने डासन को हराया
#नोआमी, बैकी लिंच ने एलक्सा ब्लिस, मिकी जेम्स को हराया