WWE के बीच में जो विज्ञापन आता है उसमें कहा जाता है कि इसे घर पर ट्राई न करें। लेकिन अब बदलते समय के साथ लोगों ने भी इस खेल में काफी बदलाव ला दिया है। आपने आज तक WWE सुपरस्टार के कई बेसिक तरह के मूव्स रिंग में देखे होेेंगे। लेकिन आज हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाएंगे जहां समुद्र के किनारे बीच में रैसलर्स ने अपने-अपने मूव्स का इस्तमाल किया है। अब आप सोच रहे होंगे की समुद्र के बीच में भला कौन रैसलर ऐसे मूव्स को दिखा सकता है। लेकिन ये असली रैसलर नहीं है, ये है नकली रैसलर। जिन्होंने अपनी कला से WWE सुपरस्टार के मूव्स पर चार चांद लगा दिए है। पहले आप इस वीडियो को देखिए:
देखा आपने इस वीडियो में किस तरह ये बच्चे समुद्र में रैसलर्स के मूव्स का इस्तमाल कर रहे है। आपको यहां बड़े-बड़े सुपरस्टार जैसे रैंडी ऑर्टन का RKO, ब्रॉक लैसनर के सुपलैक्स, केविन ओवंस का पावरबॉम्ब, ट्रिपल एच की पैडिग्री, अंडरटेकर का चोकस्लैम, जॉन सीना का 'एए' और रोमन रेंस के सुपरमैन पंच दिख रहे है। यह भी पढ़े: जब खेत में देसी अंदाज में हुआ 'ब्रॉक लैसनर' और 'रोमन रेंस' का मुकाबला ये मूव्स तो आपने रिंग के अंदर ऑरिजनल रैसलर्स के हाथों से देखें होंगे। लेकिन इन बच्चों ने इन मूव्स का इस्तमाल पानी में किया है। आप अंदाजा लगा सकते है कि किस तरह WWE का क्रेज किस तरह लोगों में एक जूनून की तरह छा गया है।