PWInsider के मुताबिक एक बड़े मैच का एलान हो चुका है। दरअसल फैंस को पहली बार WWE यूनिवर्सल चैंपियन केविन ओवंस और द बीस्ट ब्रॉक लैसनर का मैच मैडिसन स्क्वैयर गार्डन में 13 मार्च को देखने को मिल सकता है। हालांकि जब से ब्रॉक लैसनर ने कंपनी में कदम रखा है तब से केविन ओवंस का सामना नहीं हुुआ है। वहीं जब से केविन ने यूनिवर्सल चैंपियन का खिताब हासिल किया है तभी से ब्रॉक लैसनर गोल्डबर्ग के साथ डील की है। केविन ओवंस और ब्रॉक लैसनर का मैच एक मैसिव कार्ड के कारण ऐलान किया है। जबकि रैंडी ऑर्टन का सामना लूक हार्पर से होगा, डीन एम्ब्रोज का सामना द मिज और बैरन कॉर्बिन से इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रैट मैच में होगा। दूसरी ओर डॉल्फ जिगलर का मैच अपोलो क्रूज से होना है। ब्रॉक लैसनर को अगली बार गोल्डबर्ग के खिलाफ रैसलमेनिया में दिख सकते है क्योंकि ब्रॉक ने बिल गोल्डबर्ग को आखिरी बार मैच के लिए चैलेंज किया है। वहीं केविन ओवंस को रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ सामना करना पड़ सकता है। देखा जाए तो अभी फास्टलेन की पिक्चर साफ नहीं हुआ है लेकिन आने वाले हफ्तों पूरी कहानी सामने आ जाएगी। अभी काफी ड्रीम मैच होने बाकी है लेकिन सब को छोड़ कर एक मैच का ऐलान कर दिया गया है। उम्मीद है कि WWE नेटवर्क के लिए ये मैच शानदार होगा। देखना दिलसस्प होगा कि अगर ये मैच होता है तो फैंस इस मैच को कितना पंसद करते है।