पेज की आपत्तिजनक वीडियो और फोटो लीक होने जाने के बाद जेवियर वुड्स ने ट्विटर पर अपनी सफाई दी। द न्यू डे टैग टीम के जेवियर वुड्स ने मजाकिया अंदाज में ट्विटर पर अपनी सफाई दी, हालांकि बाद में उन्होंने ट्वीट को डिलीट कर दिया। (उस रात काफी सर्दी थी) लीक हुई वीडियो को देखकर लग रहा है कि पेज अपने बॉयफ्रैंड एल्बर्टो डैल रियो के साथ रिलेशनशिप में होने के बावजूद भी पूर्व WWE सुपरस्टार ब्रैड मैडक्स के साथ नजदीकियां बनाए हुई थीं। इस पूरे विवाद के बाद ब्रैड मैडक्स ने अपनी सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स को डिलीट कर दिया। वीडियो और फोटो लीक हो जाने के बाद पेज ने सफाई देते हुए कहा कि ये तस्वीरें और वीडियो उनकी सहमति के बिना डाली गई हैं। पेज की मां ने भी ट्वीट कर बताया कि वो पेज का पूरा समर्थन करते हैं। एक पूर्व WWE राइटर ने इस विवाद के बाद कहा कि इस घटना को भी उसी तरीके से देखा जाएगा, जैसा कि सैथ रॉलिंस की फोटोज़ लीक होने के बाद हुआ था। दोनों का विवाद और हालात एक जैसे ही हैं। जेवियर वुड्स के लिए चीजें आगे मुश्किल हो सकती हैं क्योंकि न्यू डे की टीम रैसलमेनिया की होस्ट है। न्यू डे की मर्चैंडाइज़ की बहुत बिक्री होती है और WWE उससे काफी पैसा कमाती है। न्यू डे टैग टीम को फैंस द्वारा काफी पसंद किया जाता है और ऐसा भी हो सकता है कि जेवियर वु्डस को कम सजा मिला। हालांकि वुड्स टीवी पर थोड़े कम जरूर नजर आ सकते हैें। पेज का WWE के साथ पुराना विवाद चल रहा है और वो 2 बार वैलनेस पॉलिसी के उल्लंघन की वजह से सस्पेंशन झेल चुकी हैं। ऐसे में पेज को लेकर WWE क्या कदम उठाती है, ये देखने वाली बात होगी। इस पूरे विवाद के बाद WWE द्वारा कोई भी आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई है। WWE ने सैथ रॉलिंस विवाद को लेकर भी कोई बयान नहीं दिया था। चाहे जो कुछ भी हो, लेकिन पेज और वुड्स की मुश्किलें थोडी बढ़ गई हैं।