टोक्यो की चांदी को भाविना ने कॉमनवेल्थ के सोने में बदला, पैरा टेबल टेनिस में देश को दिलाया पहला गोल्ड

भाविना ने देश को कॉमनवेल्थ गेम्स में पैरा टेबल टेनिस में पहला गोल्ड मेडल दिलाया है
भाविना ने देश को कॉमनवेल्थ गेम्स में पैरा टेबल टेनिस में पहला गोल्ड मेडल दिलाया है

भारत की स्टार पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना पटेल ने 2022 कॉमनवेल्थ खेलों में देश को उसका पहला पैरा टेबल टेनिस गोल्ड दिलाया है। भाविना ने महिलाओं की क्लास 3-5 स्पर्धा में ये मेडल अपने नाम किया है। भाविना ने टोक्यो में पिछले साल हुए पैरालंपिक खेलों में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था और इस बार बर्मिंघम कॉमनवेल्थ खेलों में गोल्ड जीत देश की पदक तालिका में स्थिति मजबूत की है।

गुजरात के मेहसाणा से ताल्लुक रखने वाली भाविना का जन्म 6 नवंबर 1985 को हुआ था। पोलियो के कारण उनके पैरों में दिक्कत हुई लेकिन भाविना ने इसे अपनी कमजोरी नहीं बनने दी। खुद को शारीरिक रूप से मजबूत बनाने के इरादे से भाविना ने खेलों में हाथ आजमाने की सोची और इसी दौरान टेबल टेनिस उनका पसंदीदा खेल बन गया। साल 2009 में भाविना ने बेंगलुरु में हुई राष्ट्रीय पैरा टेबल टेनिस प्रतियोगिता में भाग लेकर गोल्ड जीता और इसके बाद उनका आत्मविश्ववास बढ़ गया।

भाविना ने साल 2010 में दिल्ली कॉमनवेल्थ खेलों में भी भाग लिया लेकिन क्वार्टरफाइनल में हारकर बाहर हो गईं। साल 2013 में भाविना ने एशियाई रीजनल पैरा टेबल टेनिस में सिल्वर अपने नाम किया। भाविना लगातार अपने खेल का स्तर सुधारती रहीं और साल 2018 में एशियन पैरा खेलों में उन्होंने सिल्वर मेडल जीता। भाविना साल 2021 में खेले गए टोक्यो पैरालंपिक खेलों में गईं और सिल्वर मेडल जीत देश का नाम रोशन किया। उन्हें अपने प्रदर्शन के चलते अर्जुन अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया।

भाविना ने इस बार कॉमनवेल्थ खेलों में देश को उसका 13वां गोल्ड मेडल दिलाया है। खास बात ये है कि इसी स्पर्धा में भारत की सोनलबेन पटेल ने कांस्य पदक अपने नाम किया। भाविना को जीत के बाद देशभर से बधाई मिल रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भाविना को उनके पहले कॉमनवेल्थ गेम्स मेडल पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं। भाविना के पति निकुल पटेल हैं जो पूर्व क्रिकेटर भी रह चुके हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar