BGMI (Battlegrounds Mobile India) को PC पर कैसे डाउनलोड करें?
BGMI: बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (Battlegrounds Mobile India) को 28 मई 2023 को भारतीय सरकार के द्वारा अनबैन किया गया था और तब से प्लेयर्स इस बैटल रॉयल गेम को बीना किसी रुकावट के गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर पा रहे हैं। इस टाइटल में खिलाड़ियों को अनोखे और शानदार फीचर्स मिल जाते हैं। कुछ प्लेयर्स इस बैटल रॉयल गेम को PC पर भी डाउनलोड करना पसंद करते हैं। हालांकि, PC और मोबाइल डिवाइस पर डाउनलोड करना बहुत अलग होता है। खैर, इस आर्टिकल में हम BGMI को PC पर डाउनलोड करने को लेकर बात करेंगे।
BGMI (Battlegrounds Mobile India) को PC पर कैसे डाउनलोड करें?
Battlegrounds Mobile India को PC और लैपटॉप पर डाउनलोड करने के लिए एंड्रॉइड एम्यूलेटर का इस्तेमाल करना पड़ता है। इंटरनेट पर खिलाड़ियों को अच्छे फीचर्स प्रदान करने वाले एंड्रॉइड एम्यूलेटर्स के विकल्प मिल जाते हैं, जिनका उपयोग करके आसानी से बैटल रॉयल गेम्स को डाउनलोड कर सकते हैं।
आपको बता दें, ज्यादातर यूट्यूबर्स और कंटेंट क्रिएटर्स के द्वारा BlueStacks एम्यूलेटर का इस्तेमाल किया जाता है। इस सॉफ्टवेयर को आधिकारिक वेबसाइट से जाकर डाउनलोड कर सकते हैं और BGMI गेम को PC में इंस्टॉल कर सकते हैं। BlueStacks एम्यूलेटर को डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गई आसान स्टेप्स का पालन कर सकते हैं:
स्टेप 1: आप सभी खिलाड़ियों को PC में BlueStacks की आधिकारिक वेबसाइट को खोलना होगा। नीचे दी गई लिंक की मदद से सीधे वेबसाइट पर जा सकते हैं।
BlueStacks वेबसाइट की आधिकारिक लिंक: (https://www.bluestacks.com/)
स्टेप 2: स्क्रीन पर वेबसाइट खुल जाएगी। डाउनलोड वाला बटन टच करें। एम्यूलेटर को PC में सावधानी से इंस्टॉल करें।
स्टेप 3: एम्यूलेटर को PC में खोलने के बाद गूगल प्ले स्टोर को लॉगिन करना होगा। प्लेयर्स को सर्च बॉक्स में जाकर BGMI टाइप करना होगा।
स्टेप 4: साइज के आधार पर गेम को डाउनलोड करें। डाउनलोड होने के बाद इंस्टॉल करना होगा।
स्टेप 5: फेसबुक या गूगल अकाउंट से लॉगिन करें। PC में गेम के फीचर्स का आनंद ले सकते हैं।
(नोट: इस आर्टिकल में BlueStacks एम्यूलेटर की मदद से BGMI को PC पर डाउनलोड करने को लेकर लेखक ने अपनी राय साझा की है।)
Quick Links
Sawan E-Sports