• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • Cricket Records: वनडे क्रिकेट में टीम की हार में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले 3 बल्लेबाज 
सचिन तेंदुलकर 

Cricket Records: वनडे क्रिकेट में टीम की हार में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले 3 बल्लेबाज 

क्रिकेट का खेल वैसे तो एक टीम का खेल माना जाता है, मगर कई बार एक व्यक्तिगत खिलाड़ी का प्रदर्शन दोनों टीमों के बीच हार और जीत का अंतर पैदा कर देता है। हाल ही में इंग्लैंड में खेली गयी एशेज सीरीज इसका सबसे बड़ा उदहारण है, जहां स्टीव स्मिथ अकेले ही दोनों टीमों के बीच बड़ा अंतर साबित हुए और ऑस्ट्रेलिया को एशेज सीरीज रिटेन करने में अहम भूमिका निभाई। स्टीव स्मिथ ने पूरे एशेज में दमदार प्रदर्शन करते हुए 774 रन बनाये।

Ad

क्रिकेट के खेल का दूसरा पहलू देखा जाये तो कई बार व्यक्तिगत खिलाड़ी के शानदार प्रदर्शन के बावजूद टीम को हार का सामना करना पड़ता है। अगर बात करें वनडे क्रिकेट इतिहास की, तो कई बार ऐसा हुआ जब एक खिलाड़ी ने शानदार शतकीय पारी खेली लेकिन इसके बावजूद भी टीम को हार का सामना करना पड़ा।

Ad

यह भी पढ़े: टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली को गोल्डन डक पर आउट करने वाले 4 गेंदबाज

Ad

आइये नजर डालते हैं उन तीन खिलाड़ियों पर जिन्होंने वनडे क्रिकेट में टीम की हार में सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं:

Ad

#3 ब्रेंडन टेलर : 8 एकदिवसीय शतक

Ad
ब्रेंडन टेलर
Ad

ज़िम्बाब्वे के विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रेंडन टेलर ने साल 2004 में वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था। आंकड़ों के लिहाज से बात करें तो टेलर ज़िम्बाब्वे के क्रिकेट इतिहास के सबसे अच्छे बल्लेबाजों में से एक हैं। टेलर ने अपना पहला एकदिवसीय शतक साल 2009 में बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था। हालांकि उनकी यह शतकीय पारी बेकार गयी क्योंकि ज़िम्बाब्वे को उस मैच में हार का सामना करना पड़ा था।

Ad

ब्रेंडन टेलर ने अपने अंतर्राष्ट्रीय वनडे करियर में 193 मैचों में 10 शतक बनाये जिसमें से 8 शतक टीम की हार में आये। टीम के दूसरे खिलाड़ियों का साथ ना मिलने के कारण इनकी कई शानदार पारियां टीम को हार से नहीं बचा सकी।

Ad

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

#2 क्रिस गेल : 11 एकदिवसीय शतक

क्रिस गेल
Ad

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिए हाल ही में 300 वनडे मैच तथा वनडे में वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले धाकड़ बल्लेबाज टीम की हार में सबसे ज्यादा शतक बनाने वालों की सूची में दूसरे नंबर पर हैं। क्रिस गेल ने लारा और चंद्रपाल जैसे खिलाड़ियों के संन्यास के बाद काफी समय तक अकेले ही वेस्टइंडीज के बल्लेबाजी की जिम्मेदारी उठायी। गेल ने 301 वनडे मैचों में 25 शतक लगाएं जिसमे से 11 शतक टीम की हार में आये।

#1 सचिन तेंदुलकर : 14 एकदिवसीय शतक

सचिन तेंदुलकर

क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले भारत के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर अपने वनडे क्रिकेट में कई कीर्तिमान स्थापित किए। सचिन वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे पहले खिलाड़ी बने। सचिन ने भारत के लिए वनडे में 49 शतक लगाए, हालांकि कई बार वह विपक्षी टीम के खिलाफ अकेले ही संघर्ष करते हुए नजर आये और इसी वजह से उनके 49 शतकों में से 14 शतक टीम को हार से नहीं बचा पाए।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Ad
Edited by
Naveen Sharma
 
See more
More from Sportskeeda