• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • IPL 2024
  • 3 बल्लेबाज जिन पर आईपीएल नीलामी में बड़ी बोली लग सकती है
ग्लेन मैक्सवेल

3 बल्लेबाज जिन पर आईपीएल नीलामी में बड़ी बोली लग सकती है

आईपीएल का नया सीजन शुरू होने से पहले कई टीमों ने धाकड़ खिलाड़ियों को रिलीज किया है। अगले वर्ष के लिए मेगा ऑक्शन को ध्यान में रखते हुए शायद यह कदम उठाया होगा। इस बार आईपीएल के लिए ज्यादा बड़ी नीलामी प्रक्रिया नहीं होने वाली है। हर साल यह देखा जाता है कि रिलीज होने के बाद कुछ खिलाड़ियों की बोली नहीं लगती है और कई नाम ऐसे भी होते हैं जिन्हें ऊँचे दामों पर दूसरी टीमें खरीदकर ले जाती है। यह हर वर्ष की कहानी होती है।

Ad

इस वर्ष भी आईपीएल के कई नामी खिलाड़ियों को रिलीज करते हुए बाहर का रास्ता दिखाया गया है। इसमें पिछले साल उम्दा प्रदर्शन नहीं कर पाने वाले विदेशी खिलाड़ी ज्यादा हैं। कुछ खिलाड़ी ट्रेड भी हुए हैं और अगले महीने होने वाली नीलामी में हर किसी की नजरें हैं और यह एक देखने वाली बात होगी। हालांकि बड़ा ऑक्शन नहीं होने के बाद भी कुछ खिलाड़ियों के नामों पर बड़ी बोली लगने की पूरी सम्भावना है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नामी खिलाड़ी होने के कारण ऐसा किया जा सकता है। ख़ास बात यह भी है कि ये सभी विदेशी खिलाड़ी हैं और किसी भारतीय का नाम इसमें शामिल नहीं है। इस आर्टिकल में तीन दिग्गजों का जिक्र है जिनके लिए बड़ी बोली लग सकती है।

Ad

आरोन फिंच

Ad
आरोन फिंच
Ad

ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवर कप्तान आरोन फिंच पिछले साल बेहतर खेल दिखाने में नाकाम साबित हुए थे। इस बार आरसीबी ने उन्हें रिलीज किया है। नीलामी में फिंच के नाम पर बड़ी बोली लग सकती है क्योंकि वह इस समय अच्छी फॉर्म में भी हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स, केकेआर, पंजाब आदि टीमें उन्हें अपने पाले में लाने के लिए ऊँची बोली लगा सकती है। राजस्थान रॉयल की टीम भी फिंच को अपनी टीम में शामिल करने के लिए रूचि दिखा सकती है। हालांकि समय आने पर स्थिति स्पष्ट होगी।

Ad

ग्लेन मैक्सवेल

Ad
ग्लेन मैक्सवेल
Ad

किंग्स इलेवन पंजाब के लिए पूरी तरह से फ्लॉप रहने वाले ग्लेन मैक्सवेल को इस बार रिलीज कर दिया गया है। उन्हें बड़ी कीमत पर टीम में रखा गया था लेकिन वह उम्मीदों पर खरा उतरने ने नाकाम रहे थे। इस सीजन के लिए नीलामी में ग्लेन मैक्सवेल के नाम पर बड़ी बोली लगाई जा सकती है क्योंकि उनकी हिटिंग करने की क्षमता पर किसी को शक नहीं होना चाहिए।

Ad

स्टीव स्मिथ

स्टीव स्मिथ

राजस्थान रॉयल्स के लिए फ्लॉप रहने वाले स्टीव स्मिथ ने हाल ही में भारत के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में दो तेज शतक लगाए थे। ऐसा लगा जैसे वह टी20 क्रिकेट में खेल रहे हैं। स्टीव स्मिथ पर कुछ टीमों द्वारा बड़ी बोली लगाते हुए देख सकते हैं। केकेआर और चेन्नई की टीमें स्मिथ को अपने पक्ष में लाने का पूरा प्रयास कर सकती है।

Ad
Edited by
Naveen Sharma
 
See more
More from Sportskeeda