• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • Cricket Records: टी20 अंतरराष्ट्रीय में शून्य पर आउट हुए बिना सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 3 बल्लेबाज
बाबर आज़म

Cricket Records: टी20 अंतरराष्ट्रीय में शून्य पर आउट हुए बिना सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 3 बल्लेबाज

इन दिनों विश्व क्रिकेट में क्रिकेट का टी20 प्रारूप सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। टी20 क्रिकेट का रोमांच समय के साथ ही बढ़ता जा रहा है और आज के फैंस के दिलों में राज कर रहा है। टी20 क्रिकेट में दर्शक बल्लेबाजों के चौके-छक्को और पावर हिटिंग को देखने मैदान पर खींचे चले आते हैं।

Ad

इस समय टी20 क्रिकेट में बल्लेबाजों की बात करें तो कई ऐसे बल्लेबाज हैं जिनके बीच रनों की होड़ चल रही है। रन बनाने की कोशिश में बल्लेबाज कभी तो बड़ा स्कोर खड़ा कर देता है तो कभी शून्य के स्कोर पर भी आउट हो सकता है।

Ad

टी20 क्रिकेट एक तरह से बल्लेबाजों का गेम कहा जाता है, जहां बल्लेबाजों के द्वारा ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की कोशिश की जाती है। बल्लेबाज क्रीज पर उतरने के साथ ही बड़े शॉट्स खेलने की कोशिश करता है। ऐसे में बल्लेबाज का शून्य के स्कोर पर भी आउट होने का खतरा बना रहता है।

Ad

यह भी पढ़े: 5 बड़े खिलाड़ी जिन्हें आईपीएल फ्रेंचाइजी शायद ही कभी रिलीज करें

Ad

आपको हम बताते हैं ऐसे तीन बल्लेबाज के बारे में जिन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शून्य पर आउट हुए बिना सबसे ज्यादा रन बनाए हैं:

Ad

#3 फाफ डू प्लेसी

Ad
फाफ डू प्लेसी
Ad

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व टी20 कप्तान फाफ डू प्लेसी फिलहाल दक्षिण अफ्रीकी टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। फाफ डू प्लेसी तीनों ही प्रारूपों में एक बेहतरीन खिलाड़ी के रूप में पहचान बनाने में कामयाब रहे। डू प्लेसी ने टी20 क्रिकेट में भी अपनी बल्लेबाजी से जबरदस्त छाप छोड़ी।

Ad

अब तक डू प्लेसी ने अपने टी20 करियर में 44 मैच खेले हैं जिसमें खास बात ये रही है कि 44 पारियों में कभी शून्य के स्कोर पर वह आउट नहीं हुए हैं। वहीं उन्होंने 35.86 की औसत के साथ ही 135.48 की शानदार स्ट्राइक रेट से 1363 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 8 अर्धशतक और 1 शतक भी जड़ा लेकिन शून्य पर कभी आउट नहीं हुए।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

#2 बाबर आज़म

बाबर आज़म
Ad

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के युवा प्रतिभाशाली बल्लेबाज और हाल ही में टी20 टीम के कप्तान नियुक्त किए गए बाबर आजम अब किसी पहचान के मोहताज नहीं रहे हैं। फिलहाल टी20 क्रिकेट में नंबर पर रैंकिंग पर काबिज बाबर आजम ने वैसे तो सभी प्रारूपों में अच्छा प्रदर्शन दिखाया है लेकिन इस प्रारूप में वो मंझे हुए खिलाड़ी साबित हो रहे हैं। बाबर ने अब तक खेले 36 मैचों की 36 पारियों में 50।17 के प्रभावशाली औसत के साथ 1405 रन बनाए, जिसमें 12 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं और वो कभी शून्य पर आउट नहीं हुए।

#1 मार्लन सैमुएल्स

मार्लन सैमुएल्स

मार्लन सैमुअल्स अब तक अपने टी20 करियर में कभी शून्य के स्कोर पर आउट नहीं हुए। उन्होंने 67 मैचों में 65 पारियां खेली लेकिन बिना शून्य पर आउट हुए सबसे ज्यादा रन उनके नाम दर्ज हैं। उन्होंने 29.3 की औसत और 116.23 की स्ट्राइक रेट से 1611 रन बनाये और इस दौरान 10 अर्धशतक भी जड़े।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Ad
Edited by
निशांत द्रविड़
 
See more
More from Sportskeeda