• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • क्रिकेट इतिहास के 3 ऐसे कैच ड्रॉप ,जो सबसे महंगे साबित हुए

क्रिकेट इतिहास के 3 ऐसे कैच ड्रॉप ,जो सबसे महंगे साबित हुए

बदलते वक्त के साथ क्रिकेट के स्वरूप में भी बदलाव आया है। पहले एकदिवसीय क्रिकेट 60 ओवरों का खेला जाता था वहीं अब 50 ओवरों का खेला जाता है। पहले सिर्फ मैदानी अंपायर के फैसले पर ही निर्णय किया जाता था मगर अब आधुनिक तकनीक के साथ अंपायर के फैसले को भी चुनौती ( डीआरएस ) दी जाती है। स्वरूप के साथ-साथ अब नया प्रारूप भी जोड़ा गया है, टी-20 क्रिकेट। इस फटाफट क्रिकेट में फील्डिंग को विशेष महत्व दिया जाने लगा है। प्रत्येक टीम अपने फील्डिंग के स्तर पर ध्यान देती है। प्रत्येक खिलाड़ी अपनी फिटनेस के स्तर में सुधार कर रहा है। परिणामस्वरूप मैच में एक से बढ़कर एक कैच देखने को मिल रहे हैं।

Ad

जब जब कैच छोड़ने का जिक्र होता है, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी हर्शल गिब्स द्वारा छोड़ा गया कैच जहन में आ जाता है। वह क्रिकेट इतिहास के सबसे महंगे कैच में शूमार है, जिसमें उनकी टीम को बड़ी कीमत चुकानी पड़ी हो।

Ad

अब हम बात करते हैं क्रिकेट इतिहास के सबसे महंगे कैच की जिनकी टीम को बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है:

Ad

# 3 जब मार्टिन गप्टिल का कैच मार्लोन सैमुएल्स ने छोड़ा

Ad
Ad

यह रनों के लिहाज से विश्वकप के मुकाबले में सबसे महंगा कैच था, जब वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर मार्लोन सैमुअल्स ने कीवी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल का एक आसान कैच टपका दिया। यह मौका था 2015 के आईसीसी विश्व कप के चौथे क्वार्टर फाइनल का जिसमें न्यूजीलैंड पहले बल्लेबाजी कर रहा था।

Ad

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जेरोम टेलर की गेंद पर गुप्टिल, स्क्वायर लेग पर खड़े सैमुएल्स के हाथ मे कैच दे बैठे, मगर सैमुएल्स ने वह कैच टपका दिया। मात्र 4 रन के निजी स्कोर पर गप्टिल को जीवनदान मिला, उन्होंने जिसका पूरा फायदा उठाया। गुप्टिल ने नाबाद 237 रनों की पारी खेली जो कि विश्वकप में सबसे ज्यादा निजी स्कोर है। न्यूज़ीलैण्ड ने यह मैच 143 रनों के बड़े अंतर से जीता और विश्वकप के सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई थी।

Ad

# 2 जब थिसारा परेरा ने रोहित शर्मा का कैच छोड़ा..

Ad

कोलकाता में खेले जा रहे भारत और श्रीलंका के बीच एकदिवसीय मैच में एक ऐसा कैच छूटा जो रनों के लिहाज से सबसे महंगा साबित हुआ। वो कैच था रोहित शर्मा का जिन्होंने उस पारी मे दोहरा शतक लगाया। रोहित शर्मा मात्र 4 रन के निजी स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे, जब उनका कैच परेरा ने छोड़ दिया था।

मुम्बई के धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा मैच के शुरुआती ओवरों में अपनी फॉर्म से जूझते हुए नजर आए। श्रीलंकाई गेंदबाज इरांगा की गेंद पर रोहित ने थर्डमैन की दिशा में हवा में शॉट लगाया। थर्डमैन पर खड़े परेरा ने आसान सा कैच छोड़ दिया। ईडन गार्डंस में परेरा द्वारा छोड़ा गया यह कैच रनों के लिहाज से सबसे महंगा साबित हुआ।

रोहित ने इस जीवनदान का पूरा सदुपयोग किया। उन्होंने 264 रनों की यादगार पारी खेली,जो एकदिवसीय मैचों में किसी भी बल्लेबाज का सर्वाधिक निजी स्कोर है।

# 1 जब हर्शल गिब्स ने कैच नही बल्कि विश्वकप छोड़ दिया था

Ad

1999 के ही विश्व कप में दक्षिण अफ़्रीका के सलामी बल्लेबाज़ हर्शल गिब्स ने स्टीव वॉ का एक आसान कैच छोड़ दिया और वह भी ऐसे समय में जबकि ऑस्ट्रेलिया विश्व कप के सुपर सिक्स से बाहर होने वाली थी। उसी समय वॉ ने गिब्स से कहा , "दोस्त तुमने तो वर्ल्ड कप गिरा दिया।"

विवाद यह नहीं था कि वह कैच कैसे गिरा बल्कि बात यह सामने आई कि शेन वॉर्न ने पहले ही कह रखा था कि गिब्स कैच गिराएगा और वैसा ही हुआ। बाद में शेन वॉर्न ने सफाई में कहा कि वह गिब्स के बहुत जल्दी ख़ुशी मनाने की प्रवृति से वाक़िफ़ थे और उसी की बुनियाद पर उन्होंने यह बात कही थी।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस विश्वकप के सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को बाहर का रास्ता देखना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने यह विश्वकप अपने नाम किया था।

Get Cricket News In Hindi Here.

Ad
Edited by
Naveen Sharma
 
See more
More from Sportskeeda