• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • 3 दिग्गज क्रिकेटर जो साल 2020 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं 
एम एस धोनी

3 दिग्गज क्रिकेटर जो साल 2020 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं 

साल 2020 की शुरुआत हो चुकी है। इस साल टी-20 वर्ल्ड कप भी होना है और हर साल की तरह विश्व की सबसे बड़ी टी-20 लीग आईपीएल भी होना है। यानी यह कहा जा सकता है कि यह पूरा साल क्रिकेट के रोमांच से भरा रहेगा और हमें इस साल कई नए युवा खिलाड़ी पदार्पण करते हुए दिख सकते हैं। साथ ही कुछ पुराने और महान खिलाड़ी संन्यास की भी घोषणा कर सकते हैं।

Ad

ये भी पढ़ें: चेन्नई सुपर किंग्स के मौजूदा 5 खिलाड़ी जो पहले सीजन का भी हिस्सा थे

Ad

यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस साल होने वाले टी-20 विश्व कप के बाद कई खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को पूर्ण रूप से अलविदा कह सकते हैं। आज हम इस आर्टिकल में ऐसे ही तीन महान खिलाड़ियों के नामों पर चर्चा करेंगे जो इस साल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को पूर्ण रूप से अलविदा कह सकते हैं।

Ad

#1 महेंद्र सिंह धोनी

Ad
वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में रन आउट होने के बाद महेंद्र सिंह धोनी!
Ad

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी साल 2020 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को पूर्ण रूप से अलविदा कह सकते हैं। उन्होंने अपना आखिरी मैच साल 2019 में वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में खेला था। इसके बाद से वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं दिखे हैं। महेंद्र सिंह धोनी टेस्ट से काफी पहले संन्यास ले चुके हैं, लेकिन उन्होंने अभी टी-20 और एकदिवसीय क्रिकेट से आधिकारिक रूप से संन्यास की घोषणा नहीं की है। जिस तरह से वह क्रिकेट से बाहर चल रहे हैं उसे देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि अब उनकी वापसी टीम इंडिया में मुश्किल है और वो संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

Ad

महेंद्र सिंह धोनी के अंतर्राष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने 90 टेस्ट में 38.09 की औसत से 4876 रन बनाए हैं और यदि एकदिवसीय क्रिकेट करियर की बात करें तो 350 एकदिवसीय मैचों में 50.57 की औसत से 10773 रन बनाए हैं। वहीं उन्होंने 98 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 37.6 की औसत से 1617 रन बनाए हैं ।

Ad

#2 लसिथ मलिंगा

Ad
विकेट लेने के बाद जश्न मनाते लसिथ मलिंगा

लसिथ मलिंगा ने टेस्ट और एकदिवसीय क्रिकेट से आधिकारिक रूप से संन्यास ले लिया है, लेकिन वह अभी भी टी-20 मैच खेलते हैं। श्रीलंका की टीम इस समय भारत दौरे पर है और इस टीम की कमान लसिथ मलिंगा के हाथों में है। यह अनुमान लगाया जा रहा है कि मलिंगा आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को पूर्ण रूप से अलविदा कह सकते हैं।

Ad

मलिंगा के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने 30 टेस्ट मैचों में 3.85 की शानदार इकॉनमी से 101 विकेट लिए, वहीं 226 एकदिवसीय मैचों में उन्होंने 5.35 की शानदार इकॉनमी से 338 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा अब तक कुल 81 अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैचों में मलिंगा ने 7.27 की इकॉनमी से 106 विकेट चटकाए हैं।

#3 शोएब मलिक

शोएब मलिक

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शोएब मलिक भी साल 2020 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से पूर्ण रुप से संन्यास ले सकते हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप के बाद एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। संभावना है कि इस साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के बाद वह टी20 क्रिकेट से भी संन्यास ले लेंगे।

उनके अंतर्राष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने 35 टेस्ट मैचों में 35.14 की औसत से 1898 रन बनाए, वहीं 287 एकदिवसीय मैचों में 34.55 की औसत से 7534 रन बनाए। मलिक ने अभी तक 111 टी-20 मैच खेले हैं जिसमें 30.58 की औसत से 2263 रन बनाए हैं। वहीं इस दौरान उन्होंने टेस्ट मैचों में 32, एकदिवसीय में 158 और टी-20 मैचों में अब 28 विकेट चटका चुके हैं।

Ad
Edited by
सावन गुप्ता
 
See more
More from Sportskeeda