• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • League 2
  • 3 बल्लेबाज़ जो वर्ल्ड कप 2019 में अम्बाती रायडू की जगह भारतीय टीम में आ सकते हैं

3 बल्लेबाज़ जो वर्ल्ड कप 2019 में अम्बाती रायडू की जगह भारतीय टीम में आ सकते हैं

#2. मनीष पांडे

Ad
Ad

कर्नाटक के इस बल्लेबाज ने 2015 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था, जो कि अपनी अपार प्रतिभा के बावजूद अंडररेटेड खिलाड़ियों में से एक है। मनीष पांडे इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में पहले भारतीय खिलाड़ी थे जिन्होंने इस लीग में शतक बनाया था।

Ad

पांडे का आईपीएल रिकॉर्ड सफलता की कहानी बयां करता हैं , जिसमे उन्होंने 118 मैचों में 28.08 की औसत से 2499 रन बनाए हैं। 2009-10 के रणजी सीजन में इस स्टाइलिश बल्लेबाज के लिए बहुत ही यादगार सीजन था क्योंकि वह सीजन में सबसे ज्यादा 882 रन बनाने वाले खिलाड़ी थे, जिसमें चार शतक और पांच अर्धशतक शामिल थे।

Ad

पांडे ने छोटे अंतर्राष्ट्रीय करियर में 23 एकदिवसीय मैचों में 36.67 के औसत से केवल 440 रन बनाये हैं । एससीजी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी मैच विजेता 104 * रन की पारी एकदिवसीय मैचों में उनके द्वारा खेली गई सबसे यादगार पारी है। वह वर्तमान में इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा हैं। पांडे की अनुभवी बल्लेबाजी और फील्ड में चुस्ती टीम के लिए इन बड़े मौकों पर काफी मददगार हो सकती है। पांडे नंबर चार पर एक भरोसेमंद खिलाड़ी के तौर पर खरे उतारते हैं।

Ad

एकदिवसीय: मैच- 23, रन- 440, औसत- 36.67, उच्चतम स्कोर- 104

Ad

टी -20 अंतरराष्ट्रीय: मैच- 28, रन- 538, औसत- 41.38, उच्चतम स्कोर- 79

आईपीएल: मैच- 118, रन- 2499, औसत- 28.08, उच्चतम स्कोर- 114

Ad
Edited by
Naveen Sharma
 
See more
More from Sportskeeda