• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • 3 भारतीय बल्लेबाज जो अपने वनडे करियर में कभी आउट नहीं हुए, फिर भी उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया
सौरभ तिवारी

3 भारतीय बल्लेबाज जो अपने वनडे करियर में कभी आउट नहीं हुए, फिर भी उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया

भारतीय टीम के कई दिग्गज क्रिकेटरों ने अपने शानदार रिकॉर्ड्स से काफी नाम कमाया हुआ है। लेकिन एक यह भी सच्चाई है, कि भारत में कई बार प्रतिभा होने के बावजूद खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर दिया जाता है।

Ad

आज हम आपकों भारत के 3 ऐसे बल्लेबाजों के बारे में बताने वाले हैं। जो वनडे क्रिकेट में भारत के लिए खेलते हुए कभी आउट नहीं हुए, लेकिन फिर भी इन तीनों खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर दिया गया था।

Ad

इन तीनों खिलाड़ियों को बतौर बल्लेबाज टीम में शामिल किया गया था और जब इन तीनों बल्लेबाज को बल्लेबाजी का मौका मिला तो इन्होंने रन भी बनाये और भारत के लिए खेलते हुए कभी आउट नहीं हुए। लेकिन फिर भी इन्हें ड्राप कर दिया गया।

Ad

आइए जानते हैं कौन से वो तीन क्रिकेटर हैं:

Ad

यह भी पढ़ें : Hindi Cricket News : अनिल कुंबले पर बड़ा बयान देने के साथ वीरेंदर सहवाग ने बीसीसीआई को दी वेतन बढ़ाने की नसीहत

Ad

सौरभ तिवारी

Ad
सौरभ तिवारी
Ad

सौरभ तिवारी भारत के लिए साल 2010 में 3 वनडे मैच खेले थे। 20 अक्टूबर 2010 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। इस मैच में उन्होंने 17 गेंद खेलकर 12 रन बनाये थे और वह नाबाद रहे थे। इसके बाद उन्हें 7 दिसंबर 2010 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने का मौका मिला था। उन्होंने इस मैच में 39 गेंदों पर 37 रन की नाबाद पारी खेल भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

Ad

इसके बाद उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ ही 10 दिसंबर को प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिला था, लेकिन इस मैच में उनकी बल्लेबाजी नहीं आई थी। उन्होंने अपने खेले कुल 3 मैचों में भारत के लिए 87.50 के स्ट्राइक रेट से 49 रन बनाये और इस दौरान वह कभी भी आउट नहीं हुए थे। लेकिन इसके बावजूद उन्हें भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया था। वह अपने करियर में सिर्फ तीन वनडे मुकाबले ही खेल पाए ।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

फैज फजल

फैज फजल
Ad

फैज फजल ने भारत के लिए साल 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ एक वनडे मैच खेला था। जिसमें उन्होंने नाबाद 55 रन की शानदार पारी भी खेली थी।

अगर कोई भी खिलाड़ी नाबाद अर्धशतक लगाता है, तो उसे अगले मैच में आसानी से प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है, लेकिन इस मैच के बाद से उन्हें कभी भारतीय टीम में मौका नहीं मिला।

वह घरेलू क्रिकेट में विदर्भ के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन उन्हें 2016 के बाद से अबतक भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है।

भरत रेड्डी

भरत रेड्डी

1978 में भारत के लिए अपना वनडे डेब्यू करने वाले भरत रेड्डी को सिर्फ एक बल्लेबाज के तौर पर भारतीय टीम में शामिल किया गया था।

उन्होंने भारतीय टीम के लिए 3 वनडे मैच भी खेले। जिसमे उन्होंने कुल 11 रन भी भारतीय टीम के लिए बनाये और एक बार भी विपक्षी गेंदबाज उन्हें आउट नहीं कर पाए थे।

उन्होंने साल 1981 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 8 और न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 3 रन की पारियां खेली थी। लेकिन इन नाबाद पारियों के बावजूद उन्हें भारत के लिए सिर्फ 3 वनडे खेलने का ही मौका मिला।1978 में पाकिस्तान के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में उनकी बल्लेबाजी नहीं आ पाई थी।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Ad
Edited by
सावन गुप्ता
 
See more
More from Sportskeeda