• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • 3 भारतीय क्रिकेटर जिन्हें अब लंबे समय तक टी20 टीम से निकालना मुश्किल होगा
टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ जश्न मनाते श्रेयस अय्यर

3 भारतीय क्रिकेटर जिन्हें अब लंबे समय तक टी20 टीम से निकालना मुश्किल होगा

भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल तो वेस्टइंडीज के साथ होने वाली टी20 सीरीज की तैयारियों में व्यस्त है लेकिन इन सबके जरिए वह अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्वकप के लिए अपने आप को तैयार करने में लगी है। टी20 विश्वकप से पहले होने वाली कई टी20 सीरीज और आईपीएल के जरिए टीम प्रबंधन ऐसे खिलाड़ियों की तलाश में है, जो भारतीय टी20 क्रिकेट टीम का नियमित हिस्सा बन सकें।

Ad

फिलहाल तो भारतीय टी20 क्रिकेट टीम में कई ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं, जो अकेले दम पर ही मैच का रुख पलट सकते हैं। फिर भी नए विकल्प के मिलने से टीम की आगे की राह आसान होगी। वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिनका हाल का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है और उनके विकल्प के बारे में भी सोचा जा सकता है। इन खिलाड़ियों में केएल राहुल, शिखर धवन और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।

Ad

हालांकि उससे पहले हम आज आपको तीन ऐसे भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें उनके प्रदर्शन के बल पर अब लंबे समय तक टी20 टीम से निकालना मुश्किल होगा।

Ad

यह भी पढ़ें : 3 भाग्यशाली क्रिकेटर जो आईपीएल 2020 से करेंगे अपना डेब्यू

Ad

जानिए कौन हैं वो 3 खिलाड़ी :-

Ad

#3 श्रेयस अय्यर

Ad
श्रेयस अय्यर
Ad

आईपीएल के जरिए भारतीय टीम को मिलने वाले श्रेयस अय्यर मध्यक्रम के बेहद शानदार खिलाड़ी हैं। उन्होंने आईपीएल के पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स को प्लेऑफ में जगह दिलाई थी। इसके अलावा अय्यर ने घरेलू क्रिकेट में भी बेहद शानदार प्रदर्शन किया है।

Ad

अय्यर ने 1 नवंबर 2017 को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था। हालांकि पिछली कुछ सीरीज में अय्यर ने मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए लाजवाब प्रदर्शन किया है। उन्होंने अभी तक अपने टी20 अंतर्राष्ट्रीय करियर में कुल 11 मैच खेले हैं, जिनमें एक अर्धशतक के साथ उन्होंने 131.70 के स्ट्राइक रेट से कुल 212 रन बनाए हैं।

उनके लगातार बेहतर होते प्रदर्शन को देखकर यह कहा जा सकता है कि अय्यर अगले साल होने वाले टी20 विश्वकप में भी भारतीय टीम का हिस्सा होंगे और उन्हें अब लंबे समय तक भारतीय टी20 टीम से निकालना मुश्किल होगा।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

#2 जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह
Ad

फिलहाल चोट की वजह से टीम से बाहर चल रहे जसप्रीत बुमराह नए साल की शुरुआत के साथ वापसी कर सकते हैं। मौजूदा समय में दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में शुमार बुमराह की यॉर्कर गेंदबाजी के आगे दिग्गज बल्लेबाज भी अपना विकेट गंवा देते हैं।

उन्होंने हाल में संपन्न हुए आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2019 में भी लाजवाब प्रदर्शन किया था और इसकी बदौलत टीम सेमीफाइनल तक का सफर तय कर सकी थी। साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने टी20 अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाले बुमराह अभी तक अपने करियर में कुल 42 मैच खेल चुके हैं और उनमें 6.71 की इकॉनमी रेट से कुल 51 विकेट चटकाए हैं।

बुमराह वर्तमान समय में भारतीय टीम की गेंदबाजी की रीढ़ माने जाते हैं और ऐसे में यह कहा जा सकता है कि उन्हें लंबे समय तक भारतीय टी20 टीम से बाहर करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

#1 रोहित शर्मा

रोहित शर्मा
Ad

हिटमैन के नाम से मशहूर भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के नाम टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। साथ ही वह टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 4 शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। वहीं हाल ही में बांग्लादेश के साथ संपन्न हुई टी20 सीरीज के दूसरे मैच में वह टी20 करियर का पांचवा शतक जड़ने से चूक गए थे।

रोहित शर्मा ने अभी तक अपने टी20 अंतर्राष्ट्रीय करियर में कुल 101 मैच खेले हैं और उनमें उन्होंने 137.8 के स्ट्राइक रेट और 32.10 के औसत से कुल 2539 रन बनाए हैं। मौजूदा समय में यह भी कहा जा सकता है कि विराट कोहली की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम की बल्लेबाजी रोहित शर्मा के ही कंधों पर टिकी है। ऐसे में उन्हें अब लंबे समय तक भारतीय टी20 टीम से बाहर करना मुश्किल होगा।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Ad
Edited by
Naveen Sharma
 
See more
More from Sportskeeda