• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • अंडर-20 के वह 3 खिलाड़ी जो भविष्य में भारतीय टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं
रियान पराग

अंडर-20 के वह 3 खिलाड़ी जो भविष्य में भारतीय टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं

भारतीय चयनकर्ताओं ने हाल ही में वेस्टइंडीज के दौरे के लिए कई युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल कर भविष्य के लिए टीम बनाने के संकेत दे दिए हैं। अगला विश्वकप 2023 में भारत में खेला जाएगा, ऐसे में उस समय तक टीम में कई खिलाड़ी शायद न रहें।

Ad

उनकी जगह लेने के लिए चयनकर्ताओं ने अभी से युवा खिलाड़ियों को आजमाना शुरू कर दिया है। विंडीज दौरे पर राहुल चाहर, नवदीप सैनी, क्रुणाल पांड्या तथा दीपक चाहर जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है ।

Ad

आईपीएल के दौरान हमें कई होनहार क्रिकेटर देखने को मिले, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। चाहे वह 17 वर्षीय रियान पराग हों या फिर 19 वर्षीय शुभमन गिल। सभी क्रिकेट दिग्गजों ने इन युवा खिलाड़ियों की तारीफ की।

Ad

शुभमन गिल भारतीय टीम में वेस्टइंडीज दौरे पर चुने जाने के बहुत करीब थे पर दुर्भाग्य से वह जगह नहीं बना पाए। आइये नजर डालते हैं उन युवा अंडर-20 खिलाड़ियों पर जो आने वाले समय में भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं:

Ad

#1 रियान पराग (17 वर्ष)

Ad
रियान पराग
Ad

असम के 17 वर्षीय रियान पराग 2018 में अंडर-19 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य थे। पराग को असली पहचान इस साल के आईपीएल के दौरान मिली, जहां उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए 7 मैचों में 160 रन बनाए। इसमें उनकी एक अर्धशतकीय पारी भी शामिल है और उन्होंने अपनी लेग स्पिन गेंदबाजी से 2 विकेट भी चटकाए।

Ad

यह भी पढ़े: 3 खिलाड़ी जो शायद भारत के लिए अपनी आखिरी पारी खेल चुके हैं

Ad

17 वर्षीय रियान पराग आईपीएल के इतिहास में अर्धशतक जमाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए कई अच्छी पारियां खेली थी। 15 वर्ष की उम्र में वह भारतीय अंडर-19 टीम का हिस्सा थे, जिसने 2 अनाधिकृत टेस्ट मैचों के लिए इंग्लैंड का दौरा किया था, जहां उन्होंने तीन अर्धशतक लगाए थे। पराग अभी युवा हैं और आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन से भारतीय टीम में जगह पा सकते हैं ।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

#2 राहुल चाहर (19 वर्ष)

राहुल चाहर
Ad

मुंबई इंडियंस ने राहुल चाहर को 2018 के आईपीएल ऑक्शन में खरीदा था। हालांकि 2018 में वह एक भी मैच नहीं खेल पाए थे लेकिन 2019 में मुंबई इंडियंस के आईपीएल जीतने में राहुल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

2018-19 के विजय हजारे ट्रॉफी में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था और राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज थे। उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए चयनकर्ताओं ने वेस्टइंडीज जाने वाली भारतीय टी-20 और वनडे की टीम में उन्हें शामिल किया है।

#3 शुभमन गिल (19 वर्ष)

शुभमन गिल
Ad

पंजाब के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल भारतीय टीम में जगह बनाने से ज्यादा दूर नहीं हैं। इसका सबसे बड़ा कारण उनका शानदार प्रदर्शन है। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनका औसत 77.78 का है। उन्होंने नौ मैचों में 1089 रन बनाए हैं, जिसमें उनकी शानदार 268 रनों की पारी भी शामिल है।

शुभमन गिल हाल ही में चुनी गई वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने से चूक गए। इसके बाद उन्होंने कहा था कि उन्हें उम्मीद थी कि किसी भी प्रारूप की एक टीम में उन्हें चुना जाएगा। हालांकि वह निराश नहीं हैं और लगातार अच्छा प्रदर्शन करना जारी रखेंगे। शुभमन गिल घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करके लगातार चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Ad
Edited by
सावन गुप्ता
 
See more
More from Sportskeeda