• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • IPL 2024
  • आईपीएल 2020: 3 विदेशी खिलाड़ी जो इस नीलामी में सबसे महंगे बिक सकते हैं
पैट कमिंस

आईपीएल 2020: 3 विदेशी खिलाड़ी जो इस नीलामी में सबसे महंगे बिक सकते हैं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 13वां संस्करण भले ही कई महीने दूर हो, लेकिन नीलामी लगभग दो महीने बाद हो रही है। इसके लिए तैयारी शुरू हो चुकी है और टीमों को खिलाड़ियों को रिटेन करने और रिलीज करने के लिए 14 नवम्बर तक की समय सीमा दी गई है।

Ad

यह भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्हें कोलकाता नाइटराइडर्स नीलामी से पहले रिलीज कर सकती है

Ad

हर साल आईपीएल नीलामी में कई विदेशी खिलाड़ी अच्छी खासी रकम में खरीदे जाते हैं। उनका चुना जाना और उनकी कीमत, उनके वर्तमान फार्म और एक टी -20 खिलाड़ी के रूप में उनकी प्रतिष्ठा पर निर्भर करती है। इस लीग में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विदेशी खिलाड़ियों की हमेशा से ही मांग रही है।

Ad

आइये उन 3 विदेशी खिलाडियों पर नजर डालते हैं जो इस नीलामी में सबसे महंगे बिक सकते हैं।

Ad

3. जेम्स नीशम

Ad
जिम्मी नीशम
Ad

यह आश्चर्य की बात है कि जेम्स नीशम अब तक आईपीएल के सिर्फ एक सत्र में खेले हैं। उस सत्र में भी उन्होंने सिर्फ चार मैच ही खेले थे। 2014 में उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स (अब कैपिटल्स) का प्रतिनिधित्व किया था पर उनका प्रदर्शन अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा था।

Ad

2014 के सीजन में उन्होंने 14.0 की औसत और 91.3 की खराब स्ट्राइक रेट से केवल 42 रन बनाए और गेंद के साथ उन्होंने सिर्फ एक विकेट लिया। इस लचर प्रदर्शन के कारण वह 2014 के बाद एक भी सीजन में नहीं बिक सके थे। हालांकि यह कीवी ऑलराउंडर बल्ले के साथ शानदार पावर हिटिंग करने में सक्षम है और अभी शानदार फॉर्म में है, जैसे हमनें विश्व कप में देखा था।

Ad

कैरेबियाई प्रीमियर लीग में वे ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए सर्वाधिक विकेट (11 विकेट) लेने वाले गेंदबाज थे। इसके अलावा, वह फील्डिंग में भी अच्छा कार्य करते हैं। इस तरह, नीशम एक टी20 क्रिकेट के लिए एक उपयुक्त विकल्प साबित हो सकते हैं। इसको देखते हुए आगामी नीलामी में उनपर सबसे बड़ी बोली लग सकती है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

2.टॉम बैंटन

टॉम बैंटन
Ad

इस नीलामी में इंग्लिश प्रतिभा टॉम बैंटन पर भी फ्रेंचाइजियों की नजर टिकी होगी। उनकी आकर्षक बैटिंग इस साल इंग्लैंड के घरेलू क्रिकेट का मुख्य आकर्षण थी। उन्होंने इस साल टी-20 ब्लास्ट में काफी प्रभावित किया। बैंटन ने 42.23 की औसत से 549 रन बनाए। इस दौरान उनका 161.47 का शानदार स्ट्राइक रेट था। समरसेट के इस 20 वर्षीय बल्लेबाज बैंटन ने रॉयल लंदन वन-डे कप और काउंटी चैम्पियनशिप में भी काफी रन बनाए।

इसके अलावा, उन्होंने पीसीए यंग प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब भी जीता। उनके टी 20 ब्लास्ट के प्रदर्शन की वजह से उनको पिछले हफ्ते ही बिग बैश में ब्रिस्बेन हीट्स ने साइन किया है। उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए, उन्हें इस साल के अंत मे न्यूज़ीलैंड दौरे पर जाने वाली इंग्लैंड की टी-20 टीम में भी जगह दी गई है। ऐसे में, टॉम बैंटन आगामी आईपीएल नीलामी में सबसे बड़े आकर्षण में से एक हो सकते हैं।

1. पैट कमिंस

पैट कमिंस
Ad

एक स्ट्राइक गेंदबाज के रूप में पैट कमिंस के ऊपर कई टीमों के निगाह होगी। गेंद के साथ अपनी क्षमता के अलावा कमिंस निचले क्रम में बल्ले के साथ भी उपयोगी प्रदर्शन कर सकते हैं। उन्होंने इंग्लैंड और भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में बल्ले के साथ अच्छा प्रदर्शन किया था।

कमिंस ने आईपीएल में अब तक 16 मैच खेले हैं, जिनमें से 12 मैच दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के लिए 2017 सत्र में थे। इन 16 मैचों में उनके नाम 8.29 की इकॉनमी और 21.23 की स्ट्राइक रेट से 17 विकेट दर्ज हैं।

मिचेल स्टार्क के साथ जुड़े चोटों के इतिहास को ध्यान में रखते हुए कोई फ्रेंचाइजी स्टार्क को लेने का जोखिम नहीं लेना चाहेगी। ऐसे में ज्यादातर टीमें इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे और चोटों के मामले में अधिक विश्वसनीय कमिंस की ओर देख रही होंगी। कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जैसी टीमें कमिंस को अपने साथ जोड़ना चाहेंगी। ऐसे में इस नीलामी की सबसे बड़ी बोली उनपर भी लग सकती है।

Ad
Edited by
मयंक मेहता
 
See more
More from Sportskeeda