• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • IPL 2024
  • 3 खिलाड़ी जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को ट्रेड कर अपनी टीम में शामिल करना चाहिए
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

3 खिलाड़ी जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को ट्रेड कर अपनी टीम में शामिल करना चाहिए

क्रिकेट जगत की सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग आईपीएल अपने 12 सीजन पूरा कर चुकी है। इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में होने वाले अपने 13वें सीजन की तरफ अग्रसर है। आईपीएल के इतिहास में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम हमेशा से ही कुछ बड़े खिलाड़ियों के साथ उतरती रही है। लेकिन अभी तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को एक भी बार खिताब हाथ नहीं लग पाया है। आरसीबी हमेशा ही मजबूत टीम के रूप में तो शुरुआत करती है लेकिन हमेशा वो सही टीम संयोजन खोजते हुए नजर आते हैं।

Ad

यह भी पढ़े: 3 खिलाड़ी जिन्हें मुंबई इंडियंस को ट्रेड कर अपनी टीम में शामिल करना चाहिए

Ad

आरसीबी की नजरें अब 2020 में होने वाले अगले सीजन पर हैं, जिसमें वो किसी तरह से मजबूत संयोजन के साथ खिताब जीतने के सूखे को खत्म करना चाहेंगे। ऐसे में आरसीबी अपने साथ कुछ ऐसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने की कोशिश करना चाहेगी जो उनके लिए मैच जीत सकें।

Ad

आइये नजर डालते हैं उन तीन खिलाड़ियों पर जिन्हे ट्रेड द्वारा आरसीबी को अपनी टीम में शामिल करने चाहिए:

Ad

#3 मोइसेस हेनरिक्स

Ad
मोइसेस हेनरिक्स
Ad

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी मोइसेस हेनरिक्स पिछले कई सालों से आईपीएल में खेल रहे हैं। इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से कुछ सीजन तो अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन किंग्स इलेवन पंजाब की टीम से उन्हें पिछले सीजन में चोट के कारण एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।

Ad

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के पास पहले से ही कई बड़े विदेशी खिलाड़ी मौजूद हैं, ऐसे में वो अपने इस ऑलराउंडर से नाता तोड़ सकते हैं। ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जिन्हे वैसे भी अपनी टीम में एक अनुभवी ऑलराउंडर की तलाश है, हेनरिक्स को शामिल कर सकते हैं । हेनरिक्स ने 57 आईपीएल मैचों में 969 रन के साथ ही 38 विकेट भी लिए हैं।

Ad

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

#2 संदीप वॉरियर

संदीप वॉरियर
Ad

भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज संदीप वॉरियर ने अपनी गेंदबाजी से घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। संदीप वॉरियर को 2013 में आईपीएल में आरसीबी की टीम ने शामिल किया था लेकिन 2015 तक टीम का हिस्सा होने के बावजूद उन्हें कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला।

इसके बाद साल 2019 में संदीप को कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम का हिस्सा बनाया। संदीप वॉरियर को पिछले सीजन में 3 मैच खेलने को मिले जिसमें उन्होंने 2 विकेट लिए। लेकिन वॉरियर को एक बार फिर से आरसीबी की टीम केकेआर से ट्रेड कर सकती है।

#1 हनुमा विहारी

हनुमा विहारी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास पिछले कुछ समय से टीम में एक अच्छे मध्यक्रम के बल्लेबाज की कमी रही है, इसी वजह से कई बार टॉप आर्डर के जल्दी आउट होने के बाद पूरी टीम बिखर सी जाती है। मध्यक्रम की कमी को पूरा करने के लिए आरसीबी की नजर दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज हनुमा विहारी पर जरूर होगी। हनुमा विहारी को दिल्ली कैपिटल्स के लिए पिछले सीजन में कुछ ही मैच खेलने का मौका मिला था लेकिन वो आरसीबी के लिए मध्यक्रम में अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Ad
Edited by
सावन गुप्ता
 
See more
More from Sportskeeda