भारतीय टीम के खिलाड़ियों के साथ जश्न मनाते इशांत शर्मा

3 तेज गेंदबाज जो न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इशांत शर्मा की जगह ले सकते हैं

ऑस्ट्रेलिया के घरेलू वनडे सीरीज 2-1 से जीतने के बाद भारतीय टीम के सामने न्यूजीलैंड में जाकर मेजबान देश को हराने की चुनौती होगी। भारतीय टीम मंगलवार को न्यूजीलैंड पहुंच गई, जहां पर उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच टी-20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलनी है। दोनों ही टीमों के कुछ बड़े नाम चोट के चलते टीम का हिस्सा नहीं होंगे। अभी हाल ही में शिखर धवन के पूरे न्यूजीलैंड दौरे से बाहर हो जाने के कारण संजू सैमसन को टी-20 और पृथ्वी शॉ को वनडे टीम में शामिल किया गया।

Ad

जबकि रणजी मुकाबले के दौरान चोटिल होने की वजह से भारतीय टेस्ट टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा भी न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। यह टेस्ट सीरीज 21 फरवरी से शुरू होनी है और ऐसे में भारतीय चयनकर्ताओं को अब इशांत शर्मा के बैकअप के रूप में किसी तेज गेंदबाज की जरूरत होगी।

Ad

इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको तीन ऐसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं जो इशांत शर्मा की जगह टेस्ट टीम में शामिल किए जा सकते हैं।

Ad

यह भी पढ़ें : अंडर-19 टीम में शामिल रहे 5 मैच विनर खिलाड़ी जिन्हें आप शायद भूल चुके होंगे

Ad

#1 नवदीप सैनी

Ad
नवदीप सैनी
Ad

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में नवदीप सैनी ने 45 मुकाबलों में 125 विकेट अपने नाम किए हैं। वह अपनी तेज गति की गेंदबाजी से न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को तंग कर सकते हैं और लगातार टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन करने वाले सैनी पर चयनकर्ताओं को भरोसा करने में कोई भी समस्या नहीं होनी चाहिए। अफगानिस्तान के खिलाफ जून 2018 में मोहम्मद शमी के रिप्लेसमेंट के तौर पर नवदीप सैनी को भारतीय टेस्ट टीम में जगह मिली थी, हालांकि वहां पर उन्हें मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला था।

Ad

अपनी तेज गति की गेंदबाजी के बदौलत उसके बाद सैनी को वनडे और टी-20 टीम में भी जगह मिली और उन्होंने लगातार अपनी शानदार गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया है और छोटे प्रारूप में टीम से लगातार जुड़े हुए हैं।

Ad

#2 ईशान पोरेल

ईशान पोरेल

नवंबर 2017 को बंगाल के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू करने वाले ईशान पोरेल अभी 21 साल के युवा तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास के मात्र 17 मुकाबले के युवा करियर में 44 विकेट अपने नाम किए हैं और दो बार एक पारी में पांच विकेट भी झटके हैं।

उन्हें 2018 अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के स्क्वाड में भी रखा गया था और इस साल के होने वाले आईपीएल में भी वो किंग्स इलेवन पंजाब टीम के लिए खेलेंगे। अपनी तेज गति और अच्छे प्रदर्शन की वजह से वह न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इशांत शर्मा की जगह एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं।

#3 प्रसिद्ध कृष्णा

प्रसिद्ध कृष्णा
Ad

कर्नाटक के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले प्रसिद्ध कृष्णा दाएं हाथ के तेज गेंदबाज है और आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर में महज 6 मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए 2.66 की इकॉनमी रेट से 20 विकेट लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने अपने टी20 करियर में भी 28 मैचों में 8.66 की इकॉनमी रेट से 24 विकेट अपने नाम किए हैं।

आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए प्रसिद्धा कृष्णा ने अपनी गेंदबाजी के जरिए अच्छा प्रभाव छोड़ा है। ऐसे में इशांत शर्मा की जगह कृष्णा भी टीम को वह संतुलन दे सकते हैं जिसकी टीम इंडिया को तलाश है और वह न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किए जा सकते हैं।

Ad
Edited by
Naveen Sharma
 
See more
More from Sportskeeda