For Faster Reading Experience
Download Sportskeeda App!
इन दिनों इंग्लैंड में आईसीसी का सबसे बड़ा इवेंट विश्व कप खेला जा रहा है, जिसमें विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम अपना दम दिखा रही है। भारत ने 2019 विश्व कप में अपने 5 में से 4 मुकाबलों में जीत दर्ज की है।
भारतीय टीम को विश्व कप के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 टी-20, 3 वनडे तथा 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। टेस्ट सीरीज के साथ ही विश्व चैंपियनशिप की भी शुरुआत हो जाएगी। वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत जरूर अपने प्रमुख खिलाड़ियों को आराम देकर घरेलू क्रिकेट तथा आईपीएल के 12वें सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाले कुछ युवा खिलाड़ियों को आजमाना चाहेगा।
2020 में होने वाले टी20 विश्व कप को लेकर भी अभी से तैयारियां शुरू हो जाएंगी। इसको मद्देनजर रखते हुए युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।
आइये अब नज़र डालते हैं उन चेहरों पर जो 2019 विश्व कप के बाद भारतीय टीम में अपनी जगह बना सकते हैं:
#1 राहुल चहर
राहुल चहर को आईपीएल का 12वां सीजन शुरू होने से केवल दीपक चहर के छोटे भाई के रूप में जाना जाता था। उन्हें मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के 11वें सीजन से पहले अपनी टीम में शामिल किया था, पर चोट की वजह से वह उस सीजन एक भी मैच नहीं खेल पाए थे ।
राहुल ने मुंबई इंडियंस के लिए 2019 के आईपीएल सीजन में डेब्यू किया और टीम के ट्रॉफी जीतने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने आईपीएल के 12वें सीजन में 13 मैच खेले तथा 6.77 की इकॉनमी से 13 विकेट चटकाए। फ़ाइनल मुकाबले में भी उन्होंने अपने 4 ओवरों में मात्र 14 रन दिए तथा एक विकेट भी चटकाया । राहुल एक लेग स्पिनर है जो युजवेंद्र चहल के न होने पर एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।