• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • 3 खिलाड़ी जो शायद भारत के लिए अपनी आखिरी पारी खेल चुके हैं
दिनेश कार्तिक

3 खिलाड़ी जो शायद भारत के लिए अपनी आखिरी पारी खेल चुके हैं

वेस्टइंडीज के दौरे के लिए चयनकर्ताओं ने रविवार को भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। भारत को वेस्टइंडीज दौरे पर तीन टी-20, तीन वनडे तथा दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।

Ad

पृथ्वी शॉ और विजय शंकर को चोट के कारण टीम में शामिल नहीं किया गया है, जबकि हार्दिक पांड्या को पूरे वेस्टइंडीज दौरे से आराम दिया गया है। शिखर धवन चोट से वापसी करते हुए टीम में शामिल किया गया है, वहीं जसप्रीत बुमराह को वनडे और टी20 से आराम दिया गया है।

Ad

कुछ अनुभवी खिलाड़ियों को आराम देकर चयनकर्ताओं ने कुछ युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है। चयनकर्ताओं ने खलील अहमद, नवदीप सैनी, राहुल चाहर और दीपक चाहर को टीम में शामिल किया है। वहीं श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे और वॉशिंगटन सुंदर की फिर भी टीम में वापसी हुई है और चयनकर्ताओं ने भविष्य के लिए अभी से देखना शुरू कर दिया है।

Ad

टीम की घोषणा के बाद कुछ खिलाड़ियों के लिए यह भी कहा जा सकता है कि वे भारतीय टीम के लिए अपनी आखिरी पारी खेल चुके हैं और वे शायद अब कभी दोबारा भारतीय टीम में ना दिखें।

Ad

इस आर्टिकल में हम उन्हीं खिलाड़ियों के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्होंने लगभग अपनी आखिरी पारी भारत के लिए खेल ली हैं

Ad

#1 पार्थिव पटेल (टेस्ट)

Ad
पार्थिव पटेल
Ad

पार्थिव पटेल को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल ऋद्धिमान साहा की जगह टीम में शामिल किया गया था। आखिरी बार उन्होंने जनवरी 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत के लिए टेस्ट मैच खेला था। ऋषभ पंत ने 2018 में भारत के लिए टेस्ट में डेब्यू किया और पटेल दूसरे विकेटकीपर के रूप में शामिल किए गए।

Ad

यह भी पढ़ें: वनडे में भारत के नंबर 4 बल्लेबाजी क्रम के लिए 3 प्रमुख दावेदार

अब चयनकर्ताओं ने वेस्टइंडीज दौरे पर साहा को शामिल करके पार्थिव पटेल के लिए भारतीय टीम के दरवाजे लगभग बंद कर दिए हैं। पार्थिव ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत एम एस धोनी और दिनेश कार्तिक से भी पहले की थी।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

#2 मुरली विजय (टेस्ट)

मुरली विजय
Ad

पार्थिव पटेल की तरह मुरली विजय भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा थे। विजय के दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड में खराब प्रदर्शन के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया था।

विजय ने टेस्ट मैचों की चार पारियों में 11, 18, 0 और 20 के मामूली स्कोर बनाए। इस वजह से चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम से बाहर कर अगले दो मैचों के लिए मयंक अग्रवाल को मौका दिया।

भारतीय टीम में मयंक अग्रवाल को ओपनर के रूप में वेस्टइंडीज के दौरे पर भी शामिल किया गया है। ऐसे में मुरली विजय के लिए भारतीय टीम में दोबारा जगह बनाना लगभग असंभव है।

#1 दिनेश कार्तिक (वनडे, टी-20)

दिनेश कार्तिक

वेस्टइंडीज के दौरे के लिए चयनकर्ताओं ने दिनेश कार्तिक को टीम में ना चुनकर यह साफ संकेत दे दिए हैं कि अब शायद दिनेश कार्तिक के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं है।

सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ दिनेश कार्तिक के पास अपने आप को साबित करने का एक बेहतरीन मौका था लेकिन दिनेश कार्तिक जल्दी आउट हो गए और उस मौके को खो दिया।

इस समय चयनकर्ता युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल कर भविष्य के लिए सोच रहे हैं। घरेलू क्रिकेट में संजू सैमसन और इशान किशन जैसे कई युवा विकेटकीपर हैं, जो अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, जिससे कार्तिक के लिए भारतीय टीम में दोबारा जगह पाना बहुत मुश्किल है।

Ad
Edited by
निशांत द्रविड़
 
See more
More from Sportskeeda