• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • 3 खिलाड़ी जिनकी 2020 टी-20 विश्व कप में जगह पक्की है
भारतीय क्रिकेट टीम

3 खिलाड़ी जिनकी 2020 टी-20 विश्व कप में जगह पक्की है

भारतीय टीम का लक्ष्य अब ऑस्ट्रेलिया में अगले साल होने वाला 2020 टी-20 विश्व कप जीतना है। जिसके लिए चयनकर्ता कुछ नये खिलाड़ियों को भी आजमा रहे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी नवदीप सैनी, दीपक चाहर और राहुल चाहर जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया था।

Ad

अब उम्मीद है, कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी भारतीय टीम के चयनकर्ता कुछ युवा खिलाड़ियों को मौका देंगे। शुभमन गिल और ईशान किशन जैसे युवा खिलाड़ियों को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में मौका मिल सकता है। 2020 टी-20 विश्व कप से पहले चयनकर्ता उन्हें खुद को साबित करने का एक मौका जरुर दे सकते हैं।

Ad

फिलहाल देख जाए, तो कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा के अलावा 3 खिलाड़ी ही ऐसे हैं, जिनके लिए कहा जा सकता है, कि इन 3 खिलाड़ियों की जगह 2020 टी-20 विश्व कप में पूरी तरह से पक्की है। अन्य खिलाड़ियों के लिए ऐसा कहना बहुत मुश्किल है।

Ad

आज हम उन 3 खिलाड़ियों के बारे में ही बताने ही करने वाले हैं। जिनके लिए कहा जा सकता है, इनकी जगह 2020 टी-20 विश्व कप में पूरी तरह से पक्की है।

Ad

यह भी पढ़े: WI vs IND,पहला टेस्ट: लगातार विकेट गिरने के बीच अजिंक्य रहाणे ने भारतीय टीम की पहली पारी संभाली

Ad

क्रुणाल पांड्या

Ad
क्रुणाल पांड्या
Ad

क्रुणाल पांड्या अपने डेब्यू के बाद से ही भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। वह एक टी-20 स्पेशलिस्ट खिलाड़ी हैं और भारत के लिए फिलहाल सिर्फ टी-20 फॉर्मेट ही खेलते हैं।

Ad

उन्होंने अबतक अपने खेले 14 टी-20 मैचों में भारत के लिए 25.5 की औसत से 102 रन बनाये हुए हैं।वहीं उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी से 31.57 की औसत से कुल 14 विकेट भी हासिल किये हैं। वेस्टइंडीज में उन्होंने मैन ऑफ़ द सीरीज का भी ख़िताब जीता था और कप्तान विराट कोहली भी उन पर काफी भरोसा करते हैं। आईपीएल में भी क्रुणाल पांड्या का प्रदर्शन हमेशा अच्छा रहा है।

टी-20 क्रिकेट में लगातार उनके अच्छे ऑलराउंड प्रदर्शन को देखते हुए कहा जा सकता है, कि उनकी जगह 2020 टी-20 विश्व कप में पूरी तरह पक्की है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या
Ad

हार्दिक पांड्या ने विश्व कप 2019 में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन कर अपनी अहमियत को साबित किया था। जिस तरह वह भारत के लिए वनडे क्रिकेट में एक अहम खिलाड़ी है। उसी तरह वह भारत के लिए टी-20 क्रिकेट में भी एक अहम खिलाड़ी हैं। इसलिए कहा जा सकता है, कि हार्दिक पांड्या का भी 2020 विश्व कप खेलना तय है। अगर उन्हें भी कोई इंजरी उस दौरान नहीं होती है, तो वह भारतीय टीम के लिए टी-20 विश्व कप में जरुर दिखाई देंगे।

जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह
Ad

जसप्रीत बुमराह वर्तमान समय में दुनिया के नंबर-1 तेज गेंदबाज कहे जाते हैं। वह लगातार हर फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वर्तमान समय में वह भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की रीढ़ की हड्डी हैं।

जसप्रीत बुमराह के लिए भी कहा जा सकता है, कि वह टी-20 विश्व कप के दौरान अगर इंजर्ड नहीं रहेंगे, तो उनकी जगह भी भारतीय टीम में पक्की होगी। वह अपनी शानदार गेंदबाजी से दुनिया के किसी भी बल्लेबाज को परेशान करने की क्षमता रखते हैं।

Ad
Edited by
सावन गुप्ता
 
See more
More from Sportskeeda