अंडर-19 वर्ल्ड कप ट्रॉफी

3 कारण क्यों भारतीय टीम इस बार भी अंडर-19 वर्ल्ड कप जीत सकती है

दक्षिण अफ्रीका में 17 जनवरी से 19 फरवरी तक अंडर-19 वर्ल्ड कप का आयोजन होगा। अंडर-19 वर्ल्ड कप का ये 13वां संस्करण है। अब तक भारत ने 4 बार इस खिताब को अपने नाम किया है। 2018 में हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने पृथ्वी शॉ की अगुवाई में जीत हासिल की थी। उस समय टीम के कोच राहुल द्रविड़ थे।

Ad

इस बार भी भारतीय अंडर-19 टीम से काफी उम्मीदें हैं। भारतीय टीम जापान , श्रीलंका और न्यूजीलैंड के साथ ग्रुप ए में है और उनका पहला मुकाबला 18 जनवरी को श्रीलंका से होगा। जिस तरह की फॉर्म में भारतीय अंडर-19 टीम इस वक्त है, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि भारत इस खिताब को जीतने की प्रबल दावेदार है।

Ad

ये भी पढ़ें: अंडर-19 वर्ल्ड कप के 3 खिलाड़ी जो 2020 में भारतीय टीम का हिस्सा बन सकते हैं

Ad

आइए जानते हैं वो 3 कारण कौन से हैं जिसकी वजह से भारतीय टीम लगातार दूसरी बार अंडर-19 विश्व कप का खिताब अपने नाम कर सकती है।

Ad

मजबूत टीम

Ad
दक्षिण अफ्रीका को वनडे सीरीज में हराने के बाद भारतीय टीम
Ad

भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप की सबसे बेहतरीन टीमों में से एक है। टीम में एक से बढ़कर एक कई युवा खिलाड़ी हैं। यशस्वी जायसवाल ने पिछले साल विजय हजारे ट्रॉफी में दोहरा शतक जड़कर दर्शा दिया था कि उनमें कितनी काबिलियित है। इसके अलावा टीम के कप्तान प्रियम गर्ग, उप कप्तान ध्रुव जुरेल, दिव्यांश सक्सेना , सुशांत मिश्रा , अथर्व अंकोलेकर और तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ी भी शानदार फॉर्म में हैं।

Ad

प्रियम गर्ग ने 2018-19 के रणजी ट्रॉफी सीजन में यूपी के लिए 800 से ज्यादा रन बनाए। अथर्व अंकोलेकर ने एशिया कप फाइनल में शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए थे। इसे देखते हुए कहा जा सकता है कि भारतीय टीम काफी मजबूत है और उसे हराना किसी भी टीम के लिए आसान काम नहीं होगा।

Ad

दक्षिण अफ्रीका की परिस्थितियों से भली-भांति परिचित होना:

वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम के लिए सबसे अच्छी बात ये हुई कि उन्हें दक्षिण अफ्रीका में एक वनडे सीरीज और 4 देशों के बीच एक क्वाडरैंगुलर सीरीज खेलने का भी मौका मिला। इसकी वजह से भारतीय खिलाड़ी वहां की परिस्थितियों, मौसम और हालात के बारे में भलीभांति परिचित हो जाएंगे।

भारत ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में जहां मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 2-1 से मात दी, तो वहीं इस वक्त चल रही क्वाडरैंगुलर सीरीज में भी अपने सभी मैच जीते हैं। वर्ल्ड कप में उतरने से पहले भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका में खेलने और वहां कि परिस्थितियों से तालमेल बिठाने का अच्छा मौका मिला है और इससे टीम को काफी फायदा होगा।

Ad

अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का शानदार रिकॉर्ड

भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा 4 बार इस खिताब को जीता है

भारतीय टीम का अंडर-19 वर्ल्ड कप में अभी तक काफी शानदार रिकॉर्ड रहा है। इसी वजह से इस बार भी टीम चैंपियन बनने की प्रबल दावेदार है। अभी तक भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में 77 मैच खेले हैं और इनमें से उन्हें 58 मैचों में जीत मिली है और सिर्फ 18 में हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा भारत ने सबसे ज्यादा 4 बार इस टूर्नामेंट को जीता है। इन्हीं सब रिकॉर्ड्स को देखते हुए कहा जा सकता है कि भारतीय टीम पांचवी बार भी इस प्रतिष्ठित खिताब को अपने नाम कर सकती है।

Ad
Edited by
सावन गुप्ता
 
See more
More from Sportskeeda