भारतीय टीम

IND vs SL: तीसरे टी20 में श्रीलंका की हार के 3 प्रमुख कारण

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम का ही बोलबाला रहा। पहला मैच बारिश से धुलने के बाद दूसरे और तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने बेहतरीन तरीके से बाजी मारी। इस आर्टिकल में अंतिम मैच के बारे में बात करेंगे। भारत ने पहले खेलते हुए 200 से ज्यादा रन बनाकर विपक्षी टीम के लिए मुश्किल राह खड़ी कर दी। सभी को यही लगा कि श्रीलंका के लिए लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं है और यही देखने को मिला। मेहमान टीम 123 रन बनाकर आउट हो गई और 78 रन के बड़े अंतर से मैच में उन्हें पराजय मिली।

Ad

पुणे में खेले गए इस मुकाबले में शुरुआत से ही भारतीय टीम ने दबदबा बनाकर रखा। बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग हर क्षेत्र में टीम इंडिया ने बेहतरीन तरीके से खेल दिखाया। यही वजह रही कि श्रीलंकाई टीम मुकाबले में कहीं नजर नहीं आई और उन्हें एक बड़ी हार झेलने पर मजबूर होना पड़ा। इस आर्टिकल में श्रीलंका की टीम को पराजय मिलने के तीन कारणों पर चर्चा की गई है।

Ad

भारतीय ओपनर बल्लेबाजों की जबरदस्त शुरुआत

Ad
केएल राहुल-शिखर धवन
Ad

शिखर धवन और केएल राहुल ने नई गेंद पर चढ़कर बल्लेबाजी की और श्रीलंकाई तेज गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर दिया। दोनों ने पावरप्ले में आसानी से रन बनाए और बड़े स्कोर की नींव तैयार की। इन दोनों बल्लेबाजों की बेहतरीन 97 रन की साझेदारी के कारण टीम का कुल स्कोर 200 से बाहर पहुँच गया। धवन ने 52 और राहुल ने 54 रन बनाए। श्रीलंकाई गेंदबाज इनकी बल्लेबाजी के सामने बौने नजर आए और इनका यह खेल टीम की जीत में एक अहम योगदान बन गया। भारतीय ओपनिंग साझेदारी के कारण बाकी बल्लेबाज भी खुलकर शॉट खेलते गए और आउट होने की परवाह किये बिना स्कोरबोर्ड को उसी रन गति से आगे बढ़ाते रहे, जो बाद में बड़े स्कोर में बदल गया।

Ad

शार्दुल ठाकुर की बल्लेबाजी

Ad
शार्दुल ठाकुर
Ad

अंतिम ओवरों में शार्दुल ठाकुर ने लसिथ मलिंगा और अन्य गेंदबाजों की गेंदों को सीमा रेखा से बाहर पहुँचाया। उन्होंने महज आठ गेंद पर 22 रन बनाए। इसमें एक चौका और दो छक्के शामिल थे। इस ताबड़तोड़ पारी के कारण भारत का स्कोर 200 के पार पहुँच गया। ठाकुर की बल्लेबाजी मैच में टर्निंग पॉइंट साबित हुई और श्रीलंका को हार का सामना करना पड़ा।

Ad

भारत की गेंदबाजी

नवदीप सैनी

नई गेंद के साथ भारत ने उम्दा गेंदबाजी की। यहाँ भी शार्दुल ठाकुर छाए रहे। उन्होंने तीन विकेट चटकाए। सबकी नजरें नवदीप सैनी पर थीं और इस युवा ने भी निराश नहीं किया। तेज गेंदों से श्रीलंकाई बल्लेबाजों को परेशानी में डालते हुए सैनी ने दो विकेट चटकाए और भारतीय टीम को जीत दिलाई। श्रीलंका के लिए भारत के इन दोनों गेदबाजों का प्रदर्शन महंगा सौदा साबित हुआ।

Ad
Edited by
Naveen Sharma
 
See more
More from Sportskeeda