• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • IPL 2024
  • IPL 2020: रिलीज किए गए 3 प्रतिभाशाली अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी जिन्हें मुंबई इंडियंस टीम में शामिल किया जा सकता है
मुंबई इंडियंस

IPL 2020: रिलीज किए गए 3 प्रतिभाशाली अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी जिन्हें मुंबई इंडियंस टीम में शामिल किया जा सकता है

मुंबई इंडियंस चार बार आईपीएल का खिताब जीतने वाली टीम है। जिसकी वजह है इस टीम में विश्वस्तरीय खिलाड़ियों की मौजूदगी। टीम में जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा, हार्दिक पांड्या और किरोन पोलार्ड आदि विश्वस्तरीय खिलाड़ी शामिल है।

Ad

हालांकि इस बार 19 दिसंबर को कोलकाता में होने वाली नीलामी प्रक्रिया की बात करें, तो मुंबई के पास पिछले साल का सबसे ज्यादा बचा हुआ बजट 13.05 करोड़ रुपए है। वहीं 2019 का खिताब जीतने वाली इस टीम से कई बड़े नामों को जहां बाहर किया जा चुका है, तो वहीं टीम के पास इस बार सात स्लॉट खाली हैं, जिनमें पांच घरेलू और दो विदेशी क्रिकेटरों के लिए हैं।

Ad

अब ऐसे में मुंबई इंडियंस कुछ बड़े हिट लगाने वाले शानदार बल्लेबाजों को टीम में शामिल करने के लिए देख रही होगी। आज हम आपको ऐसे ही तीन अनकैप्ड भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें उनकी पूर्व फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर दिया है और अब मुंबई इंडियंस उन्हेें नीलामी के दौरान टीम में शामिल कर सकती है।

Ad

यह भी पढ़ें : IPL 2020: 4 दिग्गज बल्लेबाज जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को दोबारा टीम में शामिल करना चाहिए

Ad

जानिए कौन हैं वो तीन बेहतरीन खिलाड़ी :-

Ad

#1 राहुल त्रिपाठी

Ad
राहुल त्रिपाठी
Ad

इस लिस्ट में पहला नाम है राहुल त्रिपाठी का, जिन्होंने साल 2017 के आईपीएल में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट की ओर से आईपीएल खेला है और उस सीजन में उन्होंने 14 मैचों में 146.44 की स्ट्राइक रेट से कुल 391 रन बनाए थे। जिसको देखते हुए उन्हें राजस्थान रॉयल्स में शामिल किया गया। हालांकि अब उन्हें राजस्थान की टीम से रिलीज कर दिया गया है।

Ad

इसके अलावा वह 2018-19 के रणजी ट्रॉफी सीजन में आठ मैचों में 504 रनों के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। साथ ही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2018-19 में भी उनकी टीम महाराष्ट्र ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और रनर-अप रही। पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स की ओर से 8 मैचों में 141 रन बनाने वाले इस हार्ड हिटर खिलाड़ी को एक मौका और मिलना चाहिए। ऐसे में मुंबई इंडियंस इस खिलाड़ी को 2020 के आईपीएल के लिए टीम में शामिल कर सकती है।

#2 मिलिंद कुमार

मिलिंद कुमार
Ad

इस लिस्ट में दूसरा नाम आता है भारत के उभरते हुए अनकैप्ड खिलाड़ी मिलिंद कुमार का। मिलिंद कुमार ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी 2018-19 में बेहतरीन प्रदर्शन किया और सिक्किम की ओर से महज 8 मैचों में 1331 रनों के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। जिसमें चार अर्धशतक, छह शतक और एक दोहरा शतक शामिल है।

इसके अलावा मिलिंद कुमार आईपीएल के दो सीजन में भी खेल चुके हैं, उन्होंने 2014 में दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से और 2019 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से आईपीएल खेला है। रिलीज किए गए इस अनुभवी बल्लेबाज को लेकर मुंबई इंडियंस ने भी दिलचस्पी दिखाई है। जिसका कारण था कि मुंबई की ओर से उन्हें नीलामी प्रक्रिया से पहले ही ट्रायल के लिए बुलाया गया था। ऐसे में आईपीएल के अगले सीजन में यह खिलाड़ी हमें मुंबई की ओर से खेलता हुआ दिख सकता है।

# ध्रुव शोरी

ध्रुव शोरी

ध्रुव शोरी ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से की थी। हालांकि लगातार दो सीजन खेलने वाले इस खिलाड़ी को अपने आप को साबित करने के ज्यादा मौके नहीं मिले। वहीं अब अगले सीजन की नीलामी के लिए इस खिलाड़ी को टीम से रिलीज कर दिया गया है। ध्रुव शोरी 2018-19 के रणजी ट्रॉफी सीजन में दिल्ली की ओर से दूसरे सबसे ज्यादा रन (363 रन) बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे।

इसके अलावा उन्होंने 2019-20 के विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट में भी क्रमशः बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 275 रन और 170 रन बनाए थे। उनके इस जिम्मेदारी भरे प्रदर्शन को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि 2020 में होने वाले आईपीएल की नीलामी प्रक्रिया के दौरान मुंबई इंडियंस इस खिलाड़ी पर विश्वास जता सकती है और उन्हें टीम के मध्यक्रम में बल्लेबाजी की जिम्मेदारी दे सकती है।

Ad
Edited by
Naveen Sharma
 
See more
More from Sportskeeda