• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • IND vs WI: 3 अनलकी खिलाड़ी जिन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए नहीं चुना गया

IND vs WI: 3 अनलकी खिलाड़ी जिन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए नहीं चुना गया

भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज खेलने के बाद बाद वेस्टइंडीज टीम की मेजबानी करेगा। अगले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टी20 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान गुरुवार को कर दिया गया है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का आगाज 6 दिसंबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज के साथ हो रहा है।

Ad

टी20 सीरीज और वनडे सीरीज के लिए कुछ खिलाड़ी जैसे भुवनेश्वर कुमार और कुलदीप यादव की वापसी हुई, वहीं कुछ खिलाड़ियों को खराब प्रदर्शन के कारण बाहर का रास्ता दिखा दिया।

Ad

यह भी पढ़े: 3 खिलाड़ी जो नीलामी में 10 करोड़ से ज्यादा में बिक सकते हैं

Ad

चयनकर्ताओं ने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों को नजर अंदाज किया, वहीं बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुने गए खिलाड़ियों में से कुछ खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुनी गयी टीम से बाहर कर दिया गया है।

Ad

आइये नजर डालते हैं उन तीन अनलकी खिलाड़ियों पर जिन्हे वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए नहीं चुना गया है:

Ad

#3 दिनेश कार्तिक

Ad
दिनेश कार्तिक
Ad

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक इंग्लैंड में खेले गए विश्वकप के बाद से टीम से बाहर चल रहे हैं। इसके बाद दिनेश कार्तिक के करियर को खत्म तो माना जा रहा है लेकिन वो घरेलू क्रिकेट में खूब रन बना रहे हैं। दिनेश कार्तिक का बल्ला घरेलू क्रिकेट में इस साल खेली गयी विजय हजारे ट्रॉफी के बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी खूब बोल रहा है।

Ad

दिनेश कार्तिक ने विजय हजारे ट्रॉफी में खेली गयी 9 पारियों में लगभग 60 की औसत से 418 रन बनाये थे, वहीं सैयद मुश्तक अली ट्रॉफी में भी 5 पारियों में लगभग 160 के स्ट्राइक रेट से 243 रन बना चुके हैं। कार्तिक के अच्छे प्रदर्शन के बावजूद चयनकर्ताओं ने उन्हें नजर अंदाज कर दिया।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

#2 देवदत्त पदीकल

देवदत्त पडीक्कल
Ad

भारत के घरेलू वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में रनों का अंबार लगाने वाले देवदत्त पदीकल का प्रदर्शन इन दिनों खेली जा रही टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी जारी है और वो कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं। पदीकल इस साल खेली गयी विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। पदीकल ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी इस साल अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाये हैं और उनके नाम एक शतक भी दर्ज है।

भारत की घरेलू वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में रनों का अंबार लगाने वाले देवदत्त का प्रदर्शन इन दिनों खेली जा रही टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी जारी है जो हर मैच में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। धवन की खराब फॉर्म को देखते हुए चयनकर्ताओं को पदीकल को एक मौका देना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

#1 राहुल चाहर

राहुल चाहर
Ad

भारतीय क्रिकेट टीम में हमेशा से ही स्पिन गेंदबाजी विभाग में बहुत ही शानदार रहा है। कुछ युवा स्पिन गेंदबाजों ने अपने प्रदर्शन से काफी ज्यादा प्रभावित किया है जिसमें राजस्थान के युवा स्पिन गेंदबाज राहुल चाहर का नाम भी शुमार रहा है। राहुल चाहर को आईपीएल के अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम में मौका मिला और वो कुछ सीरीज से टीम में बने भी रहे। हालाँकि राहुल चाहर काफी समय तक टीम में रहने के बावजूद उन्हें केवल 1 ही टी20 मैच खेलने का मौका मिला।

राहुल चाहर को बांलादेश के खिलाफ भी टीम में चुना गया था मगर उन्हें प्लेइंग XI में मौका नहीं मिला। गुरुवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुनी गयी टीम से उन्हें बाहर कर दिया गया और टीम में कुलदीप यादव को शामिल किया गया।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Ad
Edited by
मयंक मेहता
 
See more
More from Sportskeeda