• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • IPL 2024
  • IPL 2020: 3 बदलाव जिनकी वजह से 13वां सीजन अन्य संस्करणों की तुलना में अलग हो सकता है
आईपीएल ट्रॉफी

IPL 2020: 3 बदलाव जिनकी वजह से 13वां सीजन अन्य संस्करणों की तुलना में अलग हो सकता है

2020 इंडियन प्रीमियर लीग सीजन के लिए नीलामी 19 दिसंबर को कोलकाता में आयोजित की जाएगी। इस बार नीलामी में शामिल प्रत्येक फ्रेंचाइजी को अपनी टीम बनाने के लिए ₹85 करोड़ का पर्स मिला है। यही नहीं, पिछले साल की नीलामी में बची हुई राशि के अलावा हर फ्रेंचाइजी नीलामी के दौरान अतिरिक्त ₹3 करोड़ का उपयोग कर सकती है।

Ad

इस बात की भी पुष्टि हो गई है कि आईपीएल 2020 के लिए ट्रेडिंग विंडो 14 नवंबर को बंद हो जाएगी । इस सत्र में 'पावर प्लेयर' का नियम ( कोई भी टीम ओवर खत्म होने या विकेट गिरने पर किसी भी खिलाड़ी को सब्सीट्यूट कर सकती है ) लाने पर चर्चा की गई। लेकिन 'पावर प्लेयर' का नियम अभी लागू नहीं किया जाएगा क्योंकि आयोजक पहले घरेलू टूर्नामेंटों में इसे आजमाना चाहते हैं, जो अभी संभव नहीं है। हालांकि कुछ अन्य फैसलों को आईपीएल 2020 में लागू किया जा सकता है।

Ad

यह भी पढ़े: 5 बड़े खिलाड़ी जिन्हें आईपीएल फ्रेंचाइजी शायद ही कभी रिलीज करें

Ad

आइये नजर डालते हैं उन तीन वजहों पर जिनके कारण आईपीएल का अगला संस्करण पिछले सत्रों से अलग साबित हो सकता है:

Ad

#3 कोई भव्य उद्घाटन समारोह नहीं

Ad
आईपीएल सेरेमनी
Ad

एक समय टूर्नामेंट का अभिन्न हिस्सा रहे भव्य उद्घाटन समारोह को इस बार पूरी तरह से हटाने का फैसला किया गया है। बीसीसीआई ने इसे पैसे की बर्बादी बताया है और कहा है कि इसमें क्रिकेट प्रेमियों की कोई दिलचस्पी नहीं होती है। इसी वजह से इसे बंद करने का निर्णय लिया गया है। 2019 के संस्करण में भी उद्घाटन समारोह नहीं हुआ था। इस समारोह की धनराशि को पुलवामा आतंकी हमले में मारे गए सीआरपीएफ जवानों के परिवारों को दे दिया गया था।

Ad

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Ad

#2. दिन में खेले जाने वाले मैचों की संख्या में कमी

एमएस धोनी और केन विलियम्सन

इस बार के सीजन में 4 बजे से आयोजित होने वाले मैचों की संख्या कम करने पर भी चर्चा की गई। इसके अलावा मैचों की जल्दी शुरुआत भी हो सकती है। रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई एक ऐसे प्लान पर काम कर रहा है जिसके अनुसार हर टीम को पूरे सीजन में सिर्फ एक बार दिन का मैच (शाम 4 बजे) खेलना होगा। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि बीसीसीआई रात आठ बजे की बजाय शाम 7 बजे से मैचों की शुरुआत कराने के लिए उत्सुक है।

#1 नो बॉल की जांच के लिए विशेष अंपायर

पिछले आईपीएल में लसिथ मलिंगा द्वारा की गयी नो बॉल पर अंपायर ने ध्यान नहीं दिया था
Ad

आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में सबसे महत्वपूर्ण चर्चा एक विशेषज्ञ अंपायर पर थी, जो केवल नो-बॉल की निगरानी करे। गौरतलब है कि आईपीएल 2019 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच में लसिथ मलिंगा की नो बॉल पर बड़ा हंगामा हुआ था। मैच के बाद आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि यह आईपीएल है, कोई क्लब गेम नहीं। विशेषज्ञ अंपायर को घरेलू टूर्नामेंट में भी आज़माने की तैयारी है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Ad
Edited by
सावन गुप्ता
 
See more
More from Sportskeeda