• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • League 2
  • वर्ल्ड कप के 3 ऐसे अहम मुकाबले जब दक्षिण अफ्रीका को हार का सामना करना पड़ा
2015 वर्ल्ड कप के दौरान एबी डीविलियर्स

वर्ल्ड कप के 3 ऐसे अहम मुकाबले जब दक्षिण अफ्रीका को हार का सामना करना पड़ा

2019 वर्ल्ड कप, न्यूजीलैंड vs दक्षिण अफ्रीका 25वां मैच:

Ad
केन विलियम्सन और दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी
Ad

2019 के विश्व कप सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए दक्षिण अफ्रीका को ये मैच जीतना बेहद जरूरी था। हालांकि उनकी बल्लेबाजी उतनी अच्छी नहीं रही और बारिश से प्रभावित मैच में वो 49 ओवर में 241 रन बना पाए।

Ad

कम स्कोर के बावजूद दक्षिण अफ्रीकी की गेंदबाजी काफी अच्छी रही। उन्होंने 80 रन तक न्यूजीलैंड के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया और 137 के स्कोर पर पांचवा विकेट भी चटका दिया। यहां से दक्षिण अफ्रीका की टीम मैच में मजबूत स्थिति में थी और मैच जीत सकती थी। हालांकि न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन एक छोर पर टिके रहे और फिर कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने 47 गेंद पर 60 रनों की जबरदस्त पारी खेली।

दक्षिण अफ्रीका की जीत में सबसे बड़ी दीवार केन विलियम्सन थे जिन्हें वो आउट नहीं कर पाए और उन्हें हार का सामना करना पड़ा। हालांकि प्रोटियाज टीम को कई मौके मिले लेकिन उन्होंने उसे गंवा दिया। डेविड मिलर ने जहां दो कैच छोड़े तो वहीं आसान सा रन आउट भी मिस हुआ। इसके अलावा इमरान ताहिर की एक गेंद विलिय़म्सन के बल्ले का किनारा लेकर कीपर के हाथ में चली गई लेकिन विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक को पता ही नहीं चला और उन्होंने रिव्यू नहीं लिया। बाद में रीप्ले में ये पता चला। इन सभी मौकों को गंवाने की वजह से प्रोटियाज टीम को वर्ल्ड कप के एक और अहम मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।

Ad
Edited by
सावन गुप्ता
 
See more
More from Sportskeeda