• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • Cricket Records - 4 बल्लेबाज जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 200 से ज्यादा 50 के स्कोर बनाये हैं
सचिन तेंदुलकर

Cricket Records - 4 बल्लेबाज जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 200 से ज्यादा 50 के स्कोर बनाये हैं

क्रिकेट के खेल में बल्लेबाजी वह आयाम है, जहां हमेशा ही बल्लेबाजों से बड़े स्कोर की उम्मीद की जाती है l जिस भी बल्लेबाज के खाते में जितने अधिक शतक होते हैं, वह उतना ही बेहतरीन बल्लेबाज माना जाता है, लेकिन जरुरी नहीं कि बल्लेबाज हर बड़ी पारी को शतक में तब्दील कर दे, कई बार बल्लेबाज अर्धशतकीय पारी खेल कर भी आउट हो जाते हैं l

Ad

इसके साथ ही क्रिकेट में एक रिकॉर्ड को अक्सर प्रयोग में लाया जाता है जिसे नर्वस नाइंटीज भी कहते हैं l नर्वस नाइंटीज में बल्लेबाज शतक के पास पहुंच कर पवेलियन लौट जाता है l शतक के अलावा क्रिकेट बुक में हाफ सेंचुरी और नर्वस नाइंटीज को भी एक अच्छी पारी माना जाता है l

Ad

यह भी पढ़ें: 3 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार 5 से ज्यादा पारियों में अर्धशतक लगाया

Ad

आइये नज़र डालते हैं उन बल्लेबाजों के ऊपर जिन्होंने टेस्ट, वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय मिलाकर 200 से ज्यादा बार 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया:

Ad

# सचिन तेंदुलकर (264 बार)

Ad
सचिन तेंदुलकर
Ad

विश्व क्रिकेट में बल्लेबाजी के किसी भी रिकॉर्ड में सचिन रमेश तेंदुलकर का नाम न हो ऐसा संभव ही नहीं है l अपने क्रिकेट करियर में रनों का अम्बार खड़ा करने वाले सचिन तेंदुलकर ने कुल 664 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 264 बार 50 रन के आंकड़े को पार किया है l 48.52 की बल्लेबाजी औसत से 34357 अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने वाले सचिन ने 100 शतकों के अतिरिक्त 164 से अधिक बार अर्धशतकीय पारी खेली हैं l

Ad

# रिकी पोंटिंग (217 बार)

Ad
रिकी पोंटिंग

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का भी अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर बेहतरीन उपलब्धियों से भरा रहा है l अपने क्रिकेट करियर में 560 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले पोंटिंग ने 217 पारी में 50 अथवा उससे अधिक रन बनाए हैं l 45.95 की औसत से कुल 27483 अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने वाले पोंटिंग ने 71 शतकों के अतिरिक्त 146 अर्धशतक जड़े हैं l

Ad

# कुमार संगकारा (216 बार)

कुमार संगकारा

पूर्व श्रीलंकाई कप्तान एवं विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा भी 200 से अधिक बार 50 या उससे अधिक रन बनाने बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं l 594 अन्तर्राष्ट्रीय मैच में श्रीलंका का प्रतिनिधित्व करने वाले कुमार संगकारा ने 216 बार इस उपलब्धि को प्राप्त किया है l कुल 28016 रन का अन्तर्राष्ट्रीय रिकॉर्ड रखने वाले संगकारा ने बल्लेबाजी के दौरान 63 शतक और 153 अर्धशतक बनाए हैं l इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 46.77 का रहा है l

Ad

जैक्स कैलिस (211 बार)

जैक्स कैलिस

विश्व क्रिकेट के महानतम ऑलराउंडर जैक्स कैलिस का नाम इस रिकॉर्ड सूची में चौथे स्थान पर है l अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर 519 मैच खेलने वाले कैलिस ने अपने बल्लेबाजी करियर में कुल 25534 रन बनाये हैं | 25000 से अधिक रन बनाने वाले कैलिस का बल्लेबाजी लगभग 50 की औसत (49.10) का है | इस दौरान अपने करियर में कैलिस ने 62 शतक और 149 अर्धशतक अपने नाम दर्ज किए हैं l

Ad
Edited by
निशांत द्रविड़
 
See more
More from Sportskeeda