• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • टी20 अन्तर्राष्ट्रीय में बतौर कप्तान सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप 4 कप्तान 
रोहित शर्मा

टी20 अन्तर्राष्ट्रीय में बतौर कप्तान सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप 4 कप्तान 

टी20 अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पहला टी20 मुकाबला फरवरी 2005 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। पहले ही मैच के बाद से इस फॉर्मेट ने फैंस का दिल जीत लिया, और फिर 2007 में टी20 फॉर्मेट का पहला वर्ल्ड कप भी खेला गया। जिसमें भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराकर ख़िताब अपने नाम किया था। उस समय भारतीय टीम के टी20 कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे।

Ad

क्रिकेट के बाकि दोनों प्रारूपों के मुकाबले इस प्रारूप में एक कप्तान काफी व्यस्त रहता है। इसमें उसको हर गेंद पर एक नयी रणनीति बनानी पड़ती है। ताकि सामने वाली टीम के खिलाड़ी उनकी टीम पर हावी ना हो सके। टी20 में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड एम.एस धोनी (72 मैच, 41 जीत, 1 टाई, 2 बेनतीजा) के नाम है।

Ad

जबकि इस फॉर्मेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अभी दक्षिण अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस (1273) के नाम है। आज इस आर्टिकल में हम बतौर कप्तान सबसे बड़ी पारी खेलने वाले 4 कप्तानों के रिकॉर्ड पर एक नजर डालेंगे।

Ad

1. आरोन फिंच (172 बनाम- ज़िम्बाब्वे)

Ad
आरोन फिंच
Ad

ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा टी20 और वनडे टीम के कप्तान आरोन फिंच इस सूची में पहले स्थान पर हैं। फिंच की छवि इस फॉर्मेट में एक विस्फोटक बल्लेबाज वाली है। जो सलामी बल्लेबाज के तौर पर अपनी टीम की पारी की शुरुआत भी करते हैं।

Ad

फिंच ने बतौर कप्तान अपने करियर की सबसे बड़ी पारी जुलाई 2018 में ज़िम्बाब्वे के विरुद्ध खेली थी। अपनी इस पारी में फिंच ने 76 गेंदों पर 10 चौकों और 16 चौकों की मदद से 172 रन जड़े थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 226 का रहा था। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने ज़िम्बाब्वे को 100 रनों से मात दी थी।

Ad

2. शेन वॉटसन (124* बनाम- भारत)

Ad
शेन वॉटसन

शेन वॉटसन ने 124* की ये पारी जनवरी 2016 में भारत के खिलाफ सिडनी के मैदान पर खेली थी। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 197/5 रन बनाए। जिसमें वॉटसन की 124 रनों की नाबाद पारी शामिल थी।

अपनी इस पारी में वॉटसन ने 74 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके और 6 छक्के लगाए थे। वॉटसन की इस शानदार पारी के बावजूद ऑस्ट्रेलिया को इस मैच में 7 विकेटों से हार का सामना करना पड़ा।

3. फाफ डू प्लेसिस (119 बनाम- वेस्टइंडीज)

फाफ डू प्लेसी
Ad

दक्षिण अफ्रीकी टीम के कप्तान फाफ डू प्लेसी के नाम टी20 में एक शतक है। जो उन्होंने जनवरी 2015 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध जड़ा था। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डू प्लेसी (119) के शतक की बदौलत 20 ओवरों में 231/7 रन का विशाल टारगेट खड़ा किया था।

डू प्लेसी ने अपनी इस बेहरीन पारी में 11 चौके और 5 छक्के लगाए थे लेकिन डू प्लेसी की ये पारी तब बेकार साबित हुई जब वेस्टइंडीज ने इस लक्ष्य को 4 गेंदें रहते शेष रहते हुए हासिल कर लिया था।

4. रोहित शर्मा (118 बनाम- श्रीलंका)

रोहित शर्मा

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा टी20 फॉर्मेट के खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं। टी20 में 4 शतक जड़ने वाले रोहित एकलौते बल्लेबाज हैं। रोहित के बल्ले से 4 में से 2 शतक भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए निकले हैं।

एक कप्तान के तौर पर टी20 में रोहित भारत की ओर से सबसे बड़ी पारी खेलने वाले कप्तान हैं। दिसंबर 2017 में जब श्रीलंका की टीम भारत के दौरे पर आई थी। तो टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में रोहित ने 43 गेंदों पर 10 चौकों और 12 छक्के की मदद से 118 रन बनाए थे। इस मैच में टीम इंडिया ने 88 रनों से जीत दर्ज की थी और रोहित मैन ऑफ द मैच चुने गए थे।

Ad
Edited by
Naveen Sharma
 
See more
More from Sportskeeda